
गंगापुर सिटी। नवनियुक्त भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेशमंत्री उमर गद्दी आज अपने घर गंगापुर सिटी पहुंचे जहां गंगापुर की सीमा में प्रवेश होते ही जगह जगह स्वागत किया गया। उमर गद्दी को गाजे बाजे से लाया गया। प्रदेश मंत्री का पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर, सभापति शिवरतन अग्रवाल ने स्वागत किया। उमर गद्दी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों और लोकसभा चुनाव चुनाव में भारी 400 प्लस सीटों पर जीत को लक्ष्य बनाकर कार्य करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर पार्षद बबलू चौधरी, गौरव मंगल, भवानी गुर्जर, वेदप्रकाश शर्मा, बबलू शहर, हरिप्रसाद, हाजीजी, साबुद्दीन, सलमान, फारुख, रमजानी, नासिर, रहीस, ईमरान, बंटी, शाहरुख, अज्जो, अदसद, रवि गुप्ता, आरिफ, अर्जुन,निजाम दीपक, अजय, कल्ला, गुड्डू , अजीज, सैयाद उमर खान इसके अलावा भाजपा पदाधिकारी,कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित रहे

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।