नवनियुक्त ब्लॉक बीसीएमओ का किया स्वागत
सवाई माधोपुर 21 दिसम्बर। ब्लॉक चैथ का बरवाड़ा के समस्त सीएचओ और अन्य स्टाफ द्वारा नवनियुक्त ब्लॉक बीसीएमओ का स्वागत किया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी हरिकेश गुर्जर ने बताया की चैथ का बरवाडा हैल्थ के क्षेत्र मे नया ब्लॉक बना है जिसके प्रथम ब्लॉक बीसीएमओ का कार्यभार चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. विक्रमादित्य मीना को दिया गया है। डॉ. विक्रमादित्य सूरवाल गांव के निवासी है और लगातार पांच वर्षाे से चैथ का बरबाड़ा क्षेत्र मे अपनी सेवायें दे रहे हैं। चैथ का बरवाड़ा क्षेत्र के लोगो को उनका मृदुल व्यवहार और बेहतर चिकित्सा सेवाये अच्छे से रास आ रही है।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।