नदबई, 13 जनवरी। भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष रोहित उपाध्याय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विधायक जगत सिंह का माला व साफा पहनाकर अभिनंदन किया। वही, क्षेत्र की अलग-अलग समस्याओं को लेकर चर्चा करते हुए समाधान करने को कहा। बाद में विधायक जगत सिंह ने कार्यकर्ताओं को संगठित होने व पार्टी की नीतियों का अनुसरण करते हुए पार्टी को मजबूत करने को कहा। वही, क्षेत्र में विकास कार्यो को लेकर बजट की कमी नही होने व ग्रामीणों की मूलभूत समस्याओं का प्राथमिकता से हरसंभव समाधान करने का आश्वासन दिया। इससे पहले नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष ने माला-साफा व स्मृति चिंहृ भेंटकर विधायक का अभिनंदन किया। इस दौरान पूर्व ब्राहृमण समाज अध्यक्ष अशोक उपाध्याय, पूर्व पार्षद हरीशंकर उपाध्याय, विष्णुदत्त, रघुनंदन शर्मा आदि मौजूद रहे।