Advertisement

नए बने चार्टर्ड एकाउंटेंट्स का भीलवाड़ा सीए शाखा पर हुआ सम्मान

नए बने चार्टर्ड एकाउंटेंट्स का भीलवाड़ा सीए शाखा पर हुआ सम्मान

सीए पेशा न केवल वित्तीय प्रबंधन सिखाता, बल्कि जीवन प्रबंधन के भी पाठ पढ़ाता है: सीए सतीश गुप्ता

समारोह मे उपस्थित हुए 64 सीए को बुके, स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया सम्मानित

भीलवाड़ा। सीए बनने की यात्रा कठिन है, लेकिन यह आपको न केवल एक पेशेवर बल्कि एक मजबूत व्यक्तित्व भी बनाती है। यह पेशा आपको न केवल वित्तीय प्रबंधन सिखाता है बल्कि जीवन प्रबंधन के भी पाठ पढ़ाता है। यह बात पटेल नगर स्थित आईसीएआई भवन में चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि एवं आईसीएआई के नव निर्वाचित सेंट्रल कौंसिल सदस्य सीए सतीश गुप्ता ने कही। उन्होंने नए सीए से कहा कि वे अपने ज्ञान का उपयोग कर समाज में बदलाव लाने की कोशिश करें और हमेशा सीखने और सुधारने के लिए तत्पर रहें। साथ ही भीलवाडा शाखा का परिणाम जो कि ऑल इंडिया परिणाम से बेहतर रहा हैं उसके लिए बधाई एवं शुभकामना दी। इससे पुर्व दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित सीए फाइनल की मुख्य परीक्षा, नवंबर 2024 का परिणाम 26 दिसंबर की रात्रि को घोषित हुआ था। इस परीक्षा में भीलवाड़ा से 100 से अधिक नए चार्टर्ड एकाउंटेंट्स बने। इन चार्टर्ड एकाउंटेंट्स का सम्मान समारोह पटेल नगर स्थित आईसीएआई भवन में आयोजित किया गया। समारोह मे उपस्थित हुए 64 नए चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को शाखा द्वारा बुके, स्मृति चिन्ह प्रदान कर, मिठाई खिला कर सम्मानित किया। शाखा अध्यक्ष सीए सोनेश काबरा ने बताया कि भीलवाड़ा शाखा चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को प्रोफेशनल और व्यक्तिगत विकास के लिए विभिन्न सेमिनार, कार्यशालाएं और ट्रेनिंग प्रोग्राम उपलब्ध कराती है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं आईसीएआई के नव निर्वाचित सेंट्रल कौंसिल सदस्य सीए सतीश गुप्ता का भीलवाडा शाखा द्वारा सम्मान एवं स्वागत किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि डॉ. एसएन मोदानी एवं सीए प्रवीण ओस्तवाल ने अपने संबोधन में कहा चार्टर्ड एकाउंटेंट्स हमारे देश की वित्तीय रीढ़ हैं। उनकी भूमिका केवल कंपनियों के लेखा-जोखा तक सीमित नहीं है, बल्कि वे नीति निर्माण और रणनीतिक निर्णयों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। मैं सभी नए सीए से अनुरोध करता हूं कि वे अपने पेशे में न केवल दक्षता बल्कि नैतिकता और ईमानदारी को भी प्राथमिकता दें। उन्होंने छात्रों को आत्मनिर्भर बनने, सीखने की भूख बनाए रखने और नए अवसरों को पहचानने की सलाह दी। कार्यक्रम का संचालन शाखा सचिव सीए मुरली अटल ने किया। शाखा सिकासा अध्यक्ष सीए पुनीत मेहता ने बताया कि कार्यक्रम में सीए आलोक सोमानी, विनीत जैन, निर्भीक गांधी, दिनेश आगाल, विपिन जैन, मोहित सोमानी सहित लगभग 100 सीए एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।