कांग्रेस के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष दिनेश सूपा का बयाना पहुंचने पर विभिन्न संगठनों ने किया जोरदार स्वागत सम्मान
बयाना, 14 जुलाई। कांग्रेस के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष दिनेश सूपा का जिलाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार जयपुर से बयाना पहुंचने पर रास्ते में तीन दर्जन स्थानों पर विभिन्न संगठनों की ओर से जोरदार स्वागत सम्मान किया गया। इस दौरान उनके काफिले में डीजे बैंड बाजों के साथ करीब 150 गाड़ियां शामिल रहीं। भरतपुर से लेकर बॉर्डर कमालपुरा से ही स्वागत कार्यक्रमों का सिलसिला शुरू हुआ। रीको एसोसिएशन की ओर से रीको एरिया स्थित हनुमान मंदिर परिसर में जिलाध्यक्ष दिनेश सूपा का चांदी का मुकुट और 51 मीटर लंबा साफा पहनाकर सम्मान किया गया। उल्लेखनीय है कि दिनेश सूपा रीको एसोसिएशन बयाना के पिछले 12 सालों से लगातार अध्यक्ष भी हैं। कार्यक्रम में रीको व्यापारियों ने जिला अध्यक्ष दिनेश सूपा से रीको स्थित स्टोन इकाइयों से निकलने वाले स्लरी मलबे के निस्तारण के लिए डंपिंग यार्ड बनवाए जाने और डिस्कॉम के एईएन (मीटर) का कार्यालय स्थापित कराए जाने की मांग की। इस अवसर पर विभिन्न लोग मौजूद रहे।