नवनिर्वाचित भाजपा जिलाध्यक्ष का शंकरगढ़ पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत


प्रयागराज। प्रत्येक कार्यकर्ता का सम्मान हमारा सम्मान है,किसी कार्यकर्ता के सम्मान को झुकने नहीं दूंगा यह राजेश शुक्ला का आप सभी कार्यकर्ताओं से वादा है। शीर्ष नेतृत्व ने मुझ पर भरोसा जता कर मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। उस भरोसे पर खरा उतरना हम सबकी जिम्मेदारी है। वह आप सभी के सहयोग से आने वाले पंचायत चुनाव व विधानसभा चुनाव में कमल खिलाकर मोदी योगी के हाथों को मजबूत करना होगा।उक्त बातें भाजपा यमुनानगर के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने शुक्रवार को शंकरगढ़ में आयोजित विधानसभा बारा के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह को सम्बोधित करते हुए कार्यकर्ताओं से कहीं और शीर्ष नेतृत्व को जिम्मेदारी सौंपने पर आभार व्यक्त किया। इसके पूर्व नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला का शंकरगढ़ पहुंचने पर पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं और नगर के व्यापारियों ने ढ़ोल नगाड़े के साथ माला पहनाकर स्वागत किया।कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर वंदेमातरम के साथ अभिनन्दन समारोह का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर कई भाजपा पदाधिकारी, सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता एवं तमाम लोग मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now