मानगढ़ धाम पर नव निर्वाचित विधायक पटेल ने लिया जायजा


बांसवाड़ा| मानगढ़ संदेश यात्रा प्रस्तावित 18 जुलाई 2024, गुरुवार को “भील प्रदेश सांस्कृतिक महारैली” की पूर्व तैयारी को लेकर रविवार को मानगढ़ धाम पर बागीदौरा के नव निर्वाचित विधायक जयकृष्ण पटेल ने मानगढ़ पहाड़ी पर पहुंच कार्यक्रम स्थल, पार्किंग एवं पेयजल व्यवस्था को लेकर मौका मुआयना किया। उन्होंने कहा कि “भील प्रदेश सांस्कृतिक महारैली” में देश के कोने-कोने से आदिवासी समुदाय के लोगो को कार्यक्रम में भाग लेने का आह्वान करते हुए कानून ओर अनुशासन व्यवस्था में रहकर मानगढ़ धाम की ऐतिहासिक धरती पर एक अच्छा संदेश देने की बात कही। इस दौरान भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा के जिला संयोजक राजेश वसुनिया, रामलाल निनामा, भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा प्रदेश संयोजक रविन्द्र बरजोड़, संतोष पटेल, अकबर लाला पठान, मन्नालाल, रमणलाल सहित कई अन्य मौजूद रहे। यह जानकारी राहुल भूरिया ने दी।


यह भी पढ़ें :  अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार के मुबीन खान हिंडौन तहसील अध्यक्ष मनोनीत
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now