अग्रवाल शिक्षण संस्थान के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का किया स्वागत

Support us By Sharing

अग्रवाल शिक्षण संस्थान के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का किया स्वागत

गंगापुर सिटी/ कल शाम अग्रवाल शिक्षण संस्थान गंगापुर सिटी के नव निर्वाचित अध्यक्ष, पदाधिकारी, एवं समस्त कार्यकारिणी का पूर्व विधायक श्री मानसिंह जी गुर्जर एवं सभापति शिवरतन अग्रवाल ने होटल द पर्ल में सभी को माला एवं साफा पहनाकर आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया।
इस अवसर पर माइक संचालन सुरेन्द्र मित्तल ने किया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि आप सभी हमारे अल्प बुलावे पर यहां पर आए उसके लिए मे आप सभी का अभिनन्दन करता हूं अग्रवाल समाज सभी समाजों के प्रेरणादायी है। क्योंकि अग्रवाल शिक्षण संस्थान में सिर्फ अग्रवाल समाज से ही पैसा लिया जाता है परन्तु इसमें सर्वसमाज की बेटियां अध्ययन करती हैं। सभी नव निर्वाचित अध्यक्ष, पदाधिकारी, एवं कार्यकारिणी को एक वार पुनः बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।

सभापति शिवरतन अग्रवाल ने बताया कि आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। में आप सभी से आशा करता हूं कि आपके नेतृत्व में अग्रवाल शिक्षण संस्थान में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे एवं अग्रवाल शिक्षण संस्थान को नई दिशा मिलेगी।

इसी क्रम में पूर्व विधायक एवं सभापति ने पिछली साल की तरह हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की। सभी को तिरंगा ध्वज वितरित किए गए। एवं अनुरोध किया कि पिछले साल की तरह ही इस बार भी हर घर तिरंगा फहराना है।

इस अवसर पर नव निर्वाचित अध्यक्ष गिर्राज गुप्ता, महामंत्री गिर्राज अकाउंटेंट, अग्रवाल समाज समिति अध्यक्ष घनश्याम बजाज,अग्रवाल समाज समिति उदेई मोड़ अध्य्क्ष पंकज मंगलम,
अग्रवाल समाज समिति मिर्जापुर अध्यक्ष चंद्रभान स्वास्तिक, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश चंद गुप्ता, दीनदयाल गुप्ता, अरविंद गोयल, सुरेंद्र मित्तल, भगवान सहाय गुप्ता, महेश चंद सिंघल, दिनेश सिंघल, मदन मोहन गुप्ता, महेश चंद आरेडया,मोहनलाल गुप्ता गोविंद कुमार सिंघल, बालकृष्ण मंगल, बद्री प्रसाद खूंटामार, घनश्याम अग्रवाल, सरोज गर्ग, अशोक गोयल, मुकेश चंद्र गुप्ता, अनीता गुप्ता, मदन मोहन गुप्ता, लक्ष्मी नारायण गोयल, रमेश चंद्र गुप्ता, अशोक अग्रवाल, भानु सिंगल, ओम प्रकाश गुप्ता, विष्णु कुमार सिंघल, सुरेश चंद्र गोयल, आलोक गोयल, नरदेव गुप्ता, सुनीता आर्य, निरंजन कुमार अग्रवाल, विष्णु अग्रसेन,तुलसीराम गुप्ता, राजकुमार गोयंका, बाबूलाल गुप्ता, बिहारी लाल गुप्ता, मुरारी लाल गुप्ता, शंभू दयाल गुप्ता, विनय कुमार अग्रवाल, राजेंद्र प्रसाद, शिवचरण अग्रवाल, राजेश गोयल, सुरेश चंद्र गुप्ता, दीपक गर्ग, राधा मोहन गोयल एवं समस्त अग्रवाल शिक्षण संस्थान के पदाधिकार, कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *