शहर के सैक्टर-13 में बीईएसएल द्वारा नवस्थापित विद्युत ग्रिड सब स्टेशन का हुआ लोकार्पण
ग्रिड सब स्टेशन लगने से क्षेत्र के उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण विद्युत सप्लाई- डॉ. गर्ग
भरतपुर। भरतपुर इलेक्ट्रिीसिटी सर्विसेज लिमिटेड (बीईएसएल) द्वारा शहर के सैक्टर-13 में लगाये गये 33 केवी विद्युत ग्रिड सब स्टेशन का सोमवार को तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने लोकार्पण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता में नगर निगम के मेयर अभिजीत कुमार ने की। इस ग्रिड सब स्टेशन को चालू होने से क्षेत्र के करीब 20 हजार उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण विद्युत सप्लाई उपलब्ध हो सकेगी।
लोकार्पण के बाद डॉ. गर्ग ने कहा कि क्षेत्र में विद्युत ग्रिड सब स्टेशन की कमी की वजह से आये दिन उपभोक्ताओं को अनियमित विद्युत सप्लाई की समस्या से जूझना पड रहा था लेकिन नगर विकास न्यास द्वारा उपलब्ध कराई गई भूमि पर करीब 3 करोड रूपये की लागत से ग्रिड सब स्टेशन तैयार कर चालू कराया गया है। मंत्री डॉ गर्ग ने बताया कि 2134 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बने इस जीएसएस से 6 हजार प्रत्यक्ष रूप से लगभग 20 हजार उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति हो सकेगी। उन्होंने बताया कि इस ग्रिड सब स्टेशन से सेवर कस्बे , सैंट्रल जेल, एमईएस, सरसों अनुसंधान केन्द्र, मेडिकल कॉलेज, सीजीआई कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, सेवर आर्मी कैम्प, टैक्नोलॉजी पार्क, बीएस पब्लिक स्कूल, मानव भारती स्कूल, टाटा मोटर्स , जैन मंदिर , पदम विहार , एसपीजेड आदि क्षेत्र के उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण विद्युत सप्लाई प्राप्त हो सकेगी।
इस अवसर पर , नगर विकास न्यास के सचिव कमलराम मीणा , डॉ. दयाचन्द पचौरी, दीनदयाल जाटव, पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मण बिलौठी, कांग्रेस के संगठन महामंत्री डॉ. लोकपाल सिंह, प्रेमवीर सिंह, पार्षद अनिल , सतीश सोगरवाल लालसिंह, समुन्द्र सिंह, विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता बीएल वर्मा एवं बीईएसएल के टेक्नीकल हैड अनोमित्रा ढाली, कोडी वेंकटेश्वरन ,प्रभात, क्षितिज मिश्रा ,पीआरओ सुधीर प्रताप सिंह , सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे