अगले वर्ष तू जल्दी आ, गणपति बप्पा मोरया : हेमंत कुमार शर्मा
गंगापुर सिटी। भाजपा नेता हेमंत कुमार शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ो गणेश भक्तों ने भगवान गणेश की विसर्जन यात्रा का पुष्प वर्षा एवं सभी भक्तों को बिस्कुट पैकेट देकर स्वागत किया , शर्मा ने बताया कि पुरानी अनाज मंडी से प्रारंभ होने वाली गणेश विसर्जन यात्रा का व्यापार मंडल तिराहे पर सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा स्वागत किया गया । इसी प्रकार कोली पाडा से प्रारंभ होकर निकलने वाली गणेश विसर्जन यात्रा का कुहू इंटरनेशनल स्कूल के सामने स्वागत किया गया तथा मीणा पाड़ा से प्रारंभ होने वाली गणेश विसर्जन यात्रा का स्वागत भी कुहू इंटरनेशनल स्कूल के सामने किया गया। इस अवसर पर सभी भक्तों पर पुष्प वर्षा की गई तथा प्रसादी के रूप में बिस्कुट के पैकेट वितरित किए गए।
हेमंत शर्मा ने सभी प्रदेशवासियों को गणेश विसर्जन यात्रा की शुभकामनाएं अर्पित की एवं कहा कि भगवान गणेश सभी की मनोकामनाएं पूरी करें । स्वागत करने वालों में हेमंत शर्मा,डॉक्टर एस एन शर्मा, रमेश खादी, श्याम सेवा, गोपाल शर्मा पार्थ, महेंद्र शर्मा प्रिंसिपल, दिलीप तिवारी, धनेश शर्मा, दुर्गेश शर्मा, एडवोकेट श्याम शर्मा, जगदीश शर्मा, देवेंद्र पाठक, हनुमान द्विवेदी, रिजुल गर्ग, नरेन्द्र गोयल, भरत जगवानी, धर्मवीर खटाना, देवेन्द्र शर्मा शुभम शर्मा रमेश डंगायच , रमेश खादी , रामसहाय शर्मा , जे पी शर्मा ,महेंद्र दीक्षित , अनिल दुबे ,अनिल जोनवाल , महेश मीना , शिवसिंह भरतोनिया , पदम सोलंकी , कुहू इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य मिथलेश शर्मा , पिंकी त्रिलोकानी , नेहा राजावत ,मुस्कान भोजपुरी, नरेश गौतम, भविष्य शर्मा, राजेश शर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।