मरीजों की सुविधाओं को लेकर दिए निर्देश
निरीक्षण दौरान एनएचएम निदेशक ने दिया आश्वासन- चिकित्साकर्मियों के रिक्तपद पर जल्दि ही होगी नियुक्ति
नदबई, 20 दिसम्बर।मिशन एनएचएम निदेशक डॉं भारती दीक्षित ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर चिकित्साकर्मियों से मरीजों की सुविधाओं को लेकर चर्चा की। वही, नदबई चिकित्सालय को जिला चिकित्सालय का दर्जा मिलने की नसीहत देते हुए उपचार दौरान मरीजों की सुविधाओं को ध्यान रखने व विभागीय योजनाओं से लाभान्वित करने को कहा।
इससे पहले मिशन एनएचएम निदेशक ने ओपीडी, आईपीडी, ब्लड स्टोरेज, लैब व बार्ड का निरीक्षण करते हुए चिकित्सा परिसर में सफाई व्यवस्था व स्टोर में दवाईयों का स्टॉक रखने को कहा। वही, विभागीय रिकॉर्ड की जांच पडताल कर योजनाओं की समीक्षा करते हुए योजनाओं के सफल क्रियान्वन के लिए मरीजों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। जिला चिकित्सालय होने के बावजूद चिकित्सक सहित अन्य चिकित्साकर्मियों के रिक्त पद होने का मामला सामने आने पर मिशन एनएचएम निदेशक ने शीघ्र रिक्तपद पर नियुक्ति कराने का आश्वासन दिया। बाद में मिशन एनएचएम निदेशक ने कृषि मंडी परिसर में जिला चिकित्सालय भवन निर्माण को लेकर चिन्हिृत जमीन का सर्वे करते हुए विभागीय अधिकारियों को रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। इस दौरान संयुक्त निदेशक डॉं गौरव कपूर, एसडीएम गंगाधर मीणा, अतिरिक्त सीएमएचओ डॉं बीएल मीणा, बीसीएमओ डॉं राहुल कौशिक, प्रभारी डॉं पवन गुप्ता, नर्सिंग अधीक्षक नरेन्द्र उपाध्याय, कृष्णमुरारी गर्ग, प्रहलाद शर्मा आदि मौजूद रहे।