सगतपुरिया| कोटड़ी तहसील के सगतपुरिया में स्थित बैकुंठ धाम में आखातीज के पावन अवसर पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन समिति ने बताया कि इस बार आखातीज का रात्रि जागरण 29 अप्रैल, मंगलवार को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। बैकुंठ धाम के सभी श्रद्धालुओं को कार्यक्रम में सादर आमंत्रित किया गया है।
बैंकुंठधाम के उपासक महेंद्र कुमार जोशी ने बताया कि 29 अप्रैल की सुबह 8 बजे भगवान श्री चारभुजानाथ का बेवान ग्राम भ्रमण संपन्न होगा। इसके उपरांत भगवान का आगमन बैकुंठ धाम प्रांगण में होगा। इस विशेष अवसर पर भक्तों को भगवान के दर्शन और आशीर्वाद प्राप्त करने का दुर्लभ अवसर मिलेगा। इसके बाद प्रातः 10.30 बजे हवन-शांति का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसमें आचार्यों द्वारा वेद मंत्रोच्चार के साथ हवन की विधि सम्पन्न करवाई जाएगी। हवन के माध्यम से क्षेत्र में सुख-शांति और समृद्धि की कामना की जाएगी। सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि वे समय पर उपस्थित होकर इस शुभ अनुष्ठान में भाग लें।
इसी दिन शाम 4.30 बजे से प्रसादी (भोजन) का आयोजन किया जाएगा। रात्रि 9 बजे से विशाल भजन संध्या का शुभारंभ होगा। इस भव्य संध्या में प्रसिद्ध भजन गायकों द्वारा भगवान श्री चारभुजानाथ की महिमा का गुणगान किया जाएगा। भक्तिरस में डूबे इस आयोजन में श्रद्धालुओं को एक अनुपम आध्यात्मिक अनुभव प्राप्त होगा। भजन संध्या रात्रि भर चलेगी और श्रद्धालुओं के मन को भक्ति भाव से भर देगी।
बैकुंठ धाम सगतपुरिया परिवार एवं उपासक महेंद्र कुमार जोशी ने सभी श्रद्धालुओं से निवेदन किया है कि वे सपरिवार समय पर पधारें और इस पावन अवसर का लाभ उठाएं। आयोजन को सफल बनाने हेतु सभी भक्तों की उपस्थिति और सहयोग अपेक्षित है।