रात्रिकालीन जैन प्रिमीयर लिग बडोदिया का शुभारंभ; प्रथम मैच टीम योद्धा ने जीत दर्ज की


बडोदिया, बांसवाड़ा।अरुण जोशी। कस्बें के राउमावि खेल मैदान में जैन युवा संगठन द्वारा आयोजित रात्रिकालीन जैन प्रिमीयर लिग का उदघाटन समाज के प्रबुद्धजन कांतिलाल खोडणिया चांदमल जैन सुरेश चंद्र जैन राजेन्द्र जैन बसंतलाल जैन जयन्तिलाल खोडणिया कमलेश दोसी निलेश तलाटी सुरेश चंद्र जैन मिठालाल जैन पवन जोशी की उपस्थिती में क्रिकेट का शुभारंभ हुआ। संचालन जयन्तिलाल खोडणिया ने किया। खेल मैदान में प्रथम बोल खेलकर समाज के सेठ जीतमल तलाटी कमलेश दोसी सुरेश तलाटी नीलेश तलाटी एवं कांतिलाल खोडणिया ने क्रिकेट प्रतियोगिता का उदद्याटन किया। गौरव वी जैन ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 6 टीमे भाग ले रही है तथा सभी खिलाडीयों के टी शर्ट के स्पोंसर तरूण ज्वैलर्स व टीम स्पोंसर श्रेयांस फुड प्रोडक्टं, ग्लोबल कॉलेज, भव्या इंटरप्राईजेस, कल्पेश मिठालाल जैन,नथमल सुखलाल जैन, गुणाली गेलेरी बांसवाडा है । प्रतियोगिता को सफल बनाने में विशेष योगदान संदीप जैन,शैलेन्द्र जैन,भुपेश जैन, दीपेश जैन,लवीश जैन,मनीष दोसी, कल्पेंश जैन,निरज जैन,अवि जैन,तक्ष जैन ने सहयोग प्रदान किया। पहले दिन टीम योद्धा ने जीत दर्ज की-दुधिया रोशनी में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले दिन का उदद्याटन मैच वरीयर एवं योद्धा के बीच में हुआ । पहले बल्लेेबाजी करते हुए टीम वरीयर ने 104 रन 12 ऑवर में बनाए । जिसमें तक्ष जैन 35रन,उत्तम जैन 23 रन बनाएं । जवाब में टीम योद्धा ने 9 ऑवर में बीना विकेट गवाए शानदार बल्ले बाजी करते हुए 105 रन बनाकर जीत हासील की । टीम योद्धा की और से गर्व दोसी 58 रन, निरज जैन33 का योगदान रहा । मैन आफ द मैच गर्व दोसी रहे । दुसरे का प्रथम मैच टीम डायनामिक एवं र्स्पाटन के बीच व दुसरा मैच टीम वरीयर एवं सुपर किंग टीम के बीच खेला जाएगा ।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now