समीक्षा गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर द्वारा जिला मुख्यालय स्थित नाइट शेल्टर होम्स का किया गया निरीक्षण
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार समीक्षा गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर द्वारा आज दिनांक 11.12.2024 को जिला मुख्यालय पर नगर परिषद द्वारा संचालित नाइट शेल्टर होम्स का निरीक्षण किया गया ।
पुरुष आश्रय स्थल में कर्मचारी उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण करने पर रात्रि में कार्यरत केयरटेकर राजेन्द्र गुर्जर का नियमित रूप से अनुपस्थित होना पाया गया ।
आश्रय स्थल पर उपस्थित आश्रितों द्वारा बताया गया कि रात्रि में केयरटेकर नहीं रहने के कारण आश्रय स्थल पर आश्रितों के सामानों के चोरी होने की आशंका बनी रहती है । साथ ही हीटर की व्यवस्था नहीं होने के कारण आश्रितों को ठंड में रात बिताने पर मजबूर होना पड़ रहा है ।
निरीक्षण के दौरान बजरिया स्थित महिला आश्रय स्थल एवं शहर स्थित आश्रय स्थल की साफ-सफाई, आश्रितों को प्रदान रजाई, कंबल एवं अन्य सुविधाएं संतोषजनक पाई गई ।