बूढंदे बाबा मंदिर परिसर में रात्रि जागरण कार्यक्रम आयोजित


सूरौठ। कस्बे में स्थित धार्मिक आस्था के केंद्र बूढंदे बाबा मंदिर परिसर में बीती रात्रि को आसाभडी माता का जागरण आयोजित किया गया। जागरण कार्यक्रम में भोपुर से आए कलाकारों ने रात भर धार्मिक रचनाएं प्रस्तुत की। मंदिर के पुजारी हल्के मीणा ने बताया कि आराध्य देव बूढंदे बाबा की वार्षिक जात की पूर्व संध्या पर मंदिर परिसर में आसाभडी माता का रात्रि जागरण आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कलाकारों ने रचनाएं प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को भक्ति भाव में डुबो दिया। रात 9 बजे विधिवत रूप से जागरण कार्यक्रम शुरू हुआ तथा तड़के 4 बजे तक चला। इसके पश्चात सप्तमी के अवसर पर आयोजित हुई बूढंदे बाबा की वार्षिक जात के अवसर पर मंदिर परिसर में कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। काफी श्रद्धालु ने कनक दंडवत कर मंदिर पहुंचे तथा मनौती मांगी। मंदिर परिसर में दिनभर श्रद्धालुओं की भीड मौजूद रही। श्रद्धालुओं ने मंदिर में प्रसाद का भोग लगाकर मनौती मांगी।


यह भी पढ़ें :  गुण्डवा गांव तक नहीं पहुॅचा गुडगांवा कैनाल का पानी
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now