निकेश चरपोटा द्वारा 5वी बार रक्त दान किया


आर्य हॉस्पिटल में मरीज बबली देवी को हीमोग्लोबिन कमी की सूचना मिलने पर रात 9 बजे आपातकालीन स्थिति में युवा नेता निकेश चरपोटा द्वारा 5वी बार रक्त दान किया

बांसवाड़ा| सपना फाउंडेशन से आर्य हॉस्पिटल में मरीज बबली देवी को हीमोग्लोबिन कमी की सूचना मिलने पर रात 9 बजे आपातकालीन स्थिति में युवा नेता निकेश चरपोटा द्वारा 5वी बार रक्त दान किया साथ चरपोटा ने बताया रक्तदान के युवाओं को आगे आना चाहिए और रक्तदान कीजिये क्योकि आप भी किसी के जीवन का एक जरिया बन सकते हैं। साथ ही भारतीय ब्लड बैंक, रोहित जी गणवा, अनिल मईडा, नरेश, आदि का सहयोग रहा।


यह भी पढ़ें :  कबई में देर रात पांच मकानों से चोरी की बारदात, करीब डेढ़ लाख नगदी सहित 60 तौला सोने के आभूषण चोरी
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now