नौ कुंडीय महायज्ञ संपूर्ण, पूर्णाहुति व भंडारा आज।


 बौंली, बामनवास। क्षेत्र की सिद्ध जोराठिया दास बाबा की बावड़ी बालाजी बौंली नगर के माल पर आयोजित नव कुड़िया महायज्ञ शनिवार को संपूर्ण हो गया एवं रविवार को महायज्ञ की पूर्णाहुति एवं सामूहिक भोज भंडारा होगा। महायज्ञ में राष्ट्रीय कथा प्रवक्ता रमा मंजरी जी ने श्रीमद् भागवत कथा का संगीतमय वाचन किया कथा वाचन के दौरान कथावाचक रमा मंजरी जी ने श्रीमद् भागवत कथा के साथ-साथ अनेकों भगवान व भक्तों के वृतांत सुनाएं। महायज्ञ में यज्ञ आचार्य चेतन शर्मा के सानिध्य में आए विद्वान पंडितों ने मंत्र उच्चारण कर यज्ञ संपन्न कराया|


यह भी पढ़ें :  नहर परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now