निर्मला देवी ओस्तवाल सेवा संस्थान ने जरूरतमंदों को वितरित किए खाद्य किटें


संस्थान भविष्य में करेगा शिक्षा, चिकित्सा, वृक्षारोपण सहित समाजहित में कार्य

भीलवाडा। श्रीमती निर्मला देवी ओस्तवाल सेवा संस्थान ने स्व. श्रीमती निर्मला देवी ओस्तवाल की 18वीं पुण्यतिथि के अवसर पर रिंग रोड, भीलवाड़ा में एक सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें 50 से अधिक जरूरतमंद परिवारों को खाद्य किट वितरित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत स्व. श्रीमती ओस्तवाल को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। उनके सेवाभाव और समाज के प्रति समर्पण को याद करते हुए संस्थान ने इस अवसर को समाज सेवा के रूप में मनाने का निर्णय लिया। खाद्य किट में आटा, चावल, दाल, तेल, नमक, मसाले और अन्य आवश्यक वस्तुएं शामिल थीं, जो दैनिक जीवन के लिए आवश्यक हैं। वितरण प्रक्रिया सुव्यवस्थित रही और सभी लाभार्थियों को गरिमापूर्ण ढंग से सहायता प्रदान की गई। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों के रूप में एकता जैन, नीतू जैन, कविता कच्छारा, जुगल किशोर मोदी, विपिन कुमार जैन और सौरभ बापना उपस्थित रहे। उन्होंने संस्थान के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मकता और सहयोग की भावना को बढ़ावा देते हैं। संस्थान के सदस्यों और स्वयंसेवकों ने पूरे आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम ने स्व. निर्मला देवी ओस्तवाल के सेवा-समर्पण की भावना को पुनः जीवंत किया। संस्थान भविष्य में भी शिक्षा, चिकित्सा, वृक्षारोपण और अन्य समाजसेवी कार्यों के माध्यम से समाज के हित में कार्य करता रहेगा।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now