सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से कोई भी पात्र नहीं रहे वंचित

Support us By Sharing

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने रात्रि चौपाल में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

सवाई माधोपुर, 23 अगस्त। प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा की मंशानुसार आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान व निराकरण करने के उद्देश्य से पंचायत समिति मलारना डूंगर की ग्राम पंचायत तारनपुर के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में गुरूवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश आर्य की अध्यक्षता में रात्रि चौपाल का आयोजन हुआ।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने रात्रि चौपाल में आमजन की समस्याएं सुनकर सड़क, बिजली, पेयजल संबंधी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किए है। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी उनके विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर पात्र लोगों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करना सुनिश्चित करें।
रात्रि चौपाल में ग्रामीणों द्वारा सड़क सही करवाने, गौशाला के लिए भूमि आवंटन करवाने, किरतपुरा रोड़ सही करवाने, खरीफ फसले खराब होने पर खसरा गिरदावरी करवाने, विद्यालय भवन की छत सही करवाने, अतिक्रमण हटवाने, फसल खराबे का मुआवजा दिलवाने, तारनपुर श्मशान घाट में टीनशेड लगवाने, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर महिला एएनएम की नियुक्त करने, ट्रांसफार्मर बदलवाने सहित कुल 24 परिवाद प्राप्त हुए। उन्होंने मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को बुलाकर इन प्रकरणों की जांच कर ग्रामीणों की समस्याओं का जल्द समाधान करने के निर्देश दिए।
रात्रि चौपाल में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने जिला रसद अधिकारी को निर्देश दिए कि उचित मूल्य दुकानदारों द्वारा एनएफएसए के पात्र लाभार्थियों को समय-समय पर राशन वितरण करवाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने वर्षा के कारण किसानों को फसलों में हुए नुकसान का उचित मुआवजा दिलवाने के लिए फसलों का आकलन करवाकर पालना रिपोर्ट जिला कलक्टर कार्यालय भिजवाने के निर्देश कृषि विभाग के अधिकारी को प्रदान किए है।
उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने के लिए विकास अधिकारी को प्राप्त आवेदनों की जांच करने के साथ-साथ योजना के तहत करवाए जा रहे निर्माण कार्यो की नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किए है। उन्होंने ग्रामीणों की शिकायत पर वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त हुए सड़कों की शीघ्र मरम्मत करवाने के निर्देश सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी को दिए है। उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी को सामाजिक सुरक्षा पेंशन का शत-प्रतिशत सत्यापन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
इस दौरान सरपंच रामस्वरूप मीणा, एसडीएम बद्रीनारायण विश्नोई, तहसीलदार सीमा गुणावत, विकास अधिकारी देवी सिंह जाट सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!