नोडल अधिकारी ने रेन वाटर हार्वेस्टिंग से सम्बंधित कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

Support us By Sharing

प्रयागराज।जल शक्ति अभियान कैच द रेन-2024 के तैयारियों के लिए भारत सरकार से आये हुए नोडल अधिकारी शोभित गुप्ता तथा उनके साथ आये टेक्नीकल ऑफिसर डा0 रंजीत कुमार के द्वारा जनपद भ्रमण कार्यक्रम के तहत दूसरे दिन शुक्रवार को जनपद में कराये गये कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। नोडल अधिकारी द्वारा सर्वप्रथम होलागढ़ विकास खण्ड में लघु सिंचाई विभाग द्वारा निर्मित चक डैम, सहसो विकास खण्ड में स्मृति वाटिका, स्मृति वाटिका बिगगिया, स्मृति वाटिका पाली का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात पाली में उच्च प्राथमिक विद्यालय का भी औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें रूफ टाफ रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगा हुआ पाया गया। नोडल अधिकारी के द्वारा वहां पर साफ-सफाई हेतु निर्देशित किया गया। सहसों में लघु सिंचाई द्वारा निर्मित ग्राम पंचायत जगबन्धनपुर में तालाब के जीर्णोद्धार के बंधे पर बनाये जा रहे रिंग रोड को एन0एच-4 के द्वारा ठीक करा लिए जाने के लिए कहा गया है। नोडल अधिकारी के द्वारा निरीक्षण के बाद जल संरक्षण से सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कार्यों में पायी गयी कमियों को 15 दिन के अंदर ठीक कराये जाने का निर्देश दिया गया है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!