सोमवार से लिए जाएंगे नाम निर्देशन पत्र


जिला निर्वाचन अधिकारी ने की तैयारियों की समीक्षा, दिए निर्देश

सवाई माधोपुर, 29 अक्टूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला ने रिटर्निंग अधिकारियों अधिकारियों के साथ नामांकन प्रक्रिया के संबंध में वीसी कर जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विधानसभा आम चुनाव 2023 के तहत सोमवार, 30 अक्टूबर, 2023 से नाम निर्देशन पत्र लिए जाने की प्रकिया प्रारम्भ होगी, इसके मद्देनजर सभी रिटर्निंग अधिकारी पुलिस के साथ समन्वय स्थापित करते हुए समस्त व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर लें और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंनेे कहा कि सभी संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा जांच कर नामांकन पत्र एवं शपथ-पत्र समयबद्ध ढंग से अपलोड करवाए जाए। उन्होंने कहा कि 100 मीटर के दायरे में केवल तीन वाहनों का प्रवेश ही अनुमत है इसे ध्यान में रखते हुए बैरिकेडिंग की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सभी रिटर्निंग अधिकारियों को उनके कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिए है। उन्होंने 30 अक्टूबर, 2023 से 6 नवंबर, 2023 तक होने वाली समस्त रिकॉर्डिंग को सुरक्षित रखवाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि यदि कोई जुलूस, रैली, कॉर्नर रैली इत्यादि आयोजित होती है तो इसकी समुचित अनुमति प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रहे इसके लिए पर्याप्त पुलिस जाप्ता लगाया जाए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now