विवाह संस्कार ही नहीं अपितु दो पवित्र आत्माओं का मिलन – पंडित कैलाश चंद तेहरिया


सवाई माधोपुर 17 मई। जिला मुख्यालय पर ठीगला स्थित तेहरिया हाउस में चल रही श्रीमद् भागवत सप्ताह के पंचम दिवस में श्रीराम अवतार, श्रीराम सीता विवाह ,और श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर श्रीराम सीताजी की सजीव झांकी सजाई गई। श्रीराम सीता विवाह में गाए गए मांगलिक भजनों पर श्रद्धालुओं ने भाव विभोर होकर के नृत्य किया। कथा का वाचन करते हुए आचार्य पंडित कैलाश चंद तेहरिया ने बताया की विवाह संस्कार ही नहीं अपितु दो पवित्र आत्माओं का मिलन होता है। जो संसार को एक नई दिशा की ओर अग्रसर करते हैं। श्रीरामजी का चरित्र अनुकरणीय चरित्र है। भगवान श्रीकृष्ण की लीला चिंतनीय लीला हैं। यानी श्रीरामजी ने जो मर्यादित लीला की है उसको मनुष्य को अपने जीवन में उतरना चाहिए वहीं श्रीकृष्ण ने जो कहा उस मार्ग पर प्राणी को चलना चाहिए।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now