कुशलगढ़| राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बारी सियातलाई बांसवाड़ा में वार्षिक उत्सव उमंग तरंग समारोह मुख्य अतिथि राकेश मईडा सरपंच बड़वी, विशिष्ट अतिथि डॉ.मुकेश उपाध्याय पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी बडवी तथा वार्ड पंच तरुण निनामा बारी सियातलाई और संस्था प्रधान खुशलता भट्ट की अध्यक्षता में मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राकेश मईडा ने छात्रों को संबोधित किया कि विद्यालय वह रंगमंच है जहां व्यक्ति कई सबक सीख कर अपने जीवन को निखारता है । सपने उनके सच होते हैं। जिनके सपनों में जान होती है। पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है। उन्होंने छात्रों से कहा कि शिक्षा प्राप्त कर वह अपना ,अपने माता-पिता ,विद्यालय,शिक्षकों और गांव का नाम रोशन करे । विद्यार्थी जीवन में कहीं अनमोल दोस्त मिलते हैं जिनके साथ घनिष्ठ संबंध बन जाते हैं जो हमें सदैव याद रहते हैं।
उन्होंने विद्यालय में स्थित खेल मैदान को समतलीकरण कराने विद्यालय की चारदीवारी तथा विद्यालय की विविध समस्याओं का समाधान एवं सहयोग करने का भरोसा दिलाया।विशिष्ट अतिथि डॉ.मुकेश उपाध्याय और वार्ड पंच तरुण निनामा ने छात्रों को नैतिक शिक्षा , स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, संस्कृति की रक्षा और देश सेवा को व्यवहार में लाने पर जोर दिया। वार्षिक उत्सव में कक्षा 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं ने पाप कहते थे बड़ा नाम करेगा, छोटा बच्चा जान के हम को आंख दिखाना रे, गीला तारा , बोले चूड़ियां बोले कंगना सुंदर नृत्य एवं मनमोहक प्रस्तुतियां देकर सबको मंत्र मुक्त कर दिया । छात्रों की ओर से रोहित ने अपने विचार रखकर छात्र जीवन की विद्यालय शिक्षा और संस्कारों को रेखांकित किया। इस अवसर पर पूर्व छात्र एवं अध्ययन छात्रों को पुरस्कार भी वितरित किए गए। समारोह में भामाशाह और विद्यालय परिवार और शिक्षकों द्वारा विद्यालय विकास एवं छात्रों को लिए दिए योगदान हेतु सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में महिला दिवस पर सुलोचना पुरोहित ने तथा सरकार और विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी तरुणा जोशी ने दी । विद्यालय प्रतिवेदन सत्यपाल सिंह गॉड एवं छात्रों की विभिन्न प्रस्तुतियों में सहयोग खुशबू नानावटी अफसाना दिगपाल सिंह तंवर कुलदीप गहलोत खुशी माली लक्ष्मीकांत भावसार आदि ने दिया । कार्यक्रम का संचालन हिना गुप्ता ने तथा आभार सतीश चंद्र भंडारी ने व्यक्त किया। ये जानकारी लक्ष्मीकांत भावसार ने दी।