इनामी कुख्यात गौतस्कर हथियार सहित सोता हुआ दबोचा
पहाड़ी, थाना इलाके में रविवार देर रात्रि भारी पुलिस बल ने पहाड़ी सीओ गिर्राज मीणा ,थानाधिकारी नरेश शर्मा ,अनिल गौतम,संतोष शर्मा के नेतृत्व में अलग अलग टीमों के भारी पुलिस बल ने मेवात की घाटमीका चौकी क्षेत्र में कई गांवों में दबिश देकर 10 हजार के कुख्यात गौतस्कर को गिरफ्त में लिया है,थानाधिकारी पहाड़ी नरेश शर्मा ने बताया कि विधानसभा चुनावों को देखते हुए जिला पुलिस बृजेश ज्योति ने फरार अपराधियों की धरपकड़ अभियान चला रखा है जहां पुलिस बल ने देर रात्रि गांव कनवाडी के जंगलों में में दबिश दी जहां सर्च अभियान चलाया तो आरोपी एक झोंपड़ी में सो रहा था थानाधिकारी ने एएसआई लक्ष्मण सिंह को टीम के साथ झोंपड़ी में सर्च करने को भेजा तो आरोपी अपने सिरहाने पर कट्टा 315 बोर सहित कारतूसों की पेटी रखकर सो रहा था एएसआई ने योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी कर कुख्यात तस्कर यूसुफ पुत्र दीनू मेव को दबोच लिया,आरोपी के कब्जे से एक कट्टा 315 बोर 11 जिंदा कारतूस जप्त किए है।
बदमाश के विरुद्ध दर्जनों मामले :-कुख्यात बदमाश यूसुफ मेव के विरुद्ध अलग अलग थाने में दर्जनों मामले दर्ज है जो कि अभी तक पुलिस की सैकड़ों बार दबिश हुई परंतु ये बदमाश पुलिस की गिरफ्त से दूर रहा है,पुलिस टीमों को देखते ही पिस्टल से लगातार फायरिंग करता था जिसके द्वारा तत्कालीन एसआई सुनील कुमार पर फायरिंग कर घायल करने की घटना भी थी ,बदमाश के कब्जे से एक अपाची बाइक भी पुलिस ने जप्त की है साथ ही पुलिस ने गांव झंडीपुर में स्थाई वारंटी मुनफेद पुत्र इलियास को गिरफ्तार किया है।
तीन पोकलेन मशीन की जप्त:-पहाड़ी थानाधिकारी नरेश शर्मा व खनिज विभाग ने छपरा खनन जोन में अवैध खनन के विरुद्ध संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन पोकलेन मशीनों को जप्त किया है साथ ही मामला दर्ज किया है