मं भणी कोनी पाछे रेगी, अब भणूगी: जिला प्रमुख बरजी भील

Support us By Sharing

राजेंद्र मार्ग उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण मे मनाया साक्षरता दिवस, किया सम्मान

भीलवाड़ा।  मं भणी कोनी इ लिए पाछे रेगी, अब भणूगी यह उद्वगार व्यक्त किया भीलवाड़ा की जिला प्रमुख बरजी बाई भील ने अवसर था 50वें अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस का आयोजन एवं सम्मान समारोह। अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर आज राजेंद्र मार्ग उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में साक्षरता दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला प्रमुख बजी बाई भूल थी तथा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भीलवाड़ा उपखंड अधिकारी सोमनाथ प्रशिक्षु आईएएस तथा अध्यक्षता हमीरगढ़ उपखंड अधिकारी नेहा छीपा थी। कार्यक्रम को संबंध करते हुए जिला प्रमुख बरजी बाई भील ने कहा की मं भणी कोनी इ लिए पाछे रेगी और अनपढ़ रेगी, अब मैं भी पढ़ाई करूला अर आबाली पीढ़ी न भी पढ़ाउला। उन्होंने कहा की 22 सितंबर को आयोजित होने वाली बेसिक साक्षरता परीक्षा भी दूंगी। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि भीलवाड़ा उपखंड अधिकारी ने कहा की संविधान में शिक्षा का मूल अधिकार दे रखा है। हम सभी का दायित्व बनता हैं की अब हमारे आस पास कोई असाक्षर नही रहे। हमे सभी को मुख्य धारा में जोड़ कर देश को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाना है। शिक्षित समाज देश की प्रगति में सहायक सिद्ध होता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए हमीरगढ़ उपखंड अधिकारी नेहा छीपा ने शिक्षा का महत्व बताते हुए महिलाओं को सम्पूर्ण साक्षर कर आने वाली पीढ़ी को सुदृढ़ बनाने पर जोर दिया। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि सीबीईओ सुवाणा डॉ रामेश्वर जीनगर ने बताया की भीलवाड़ा एवं शाहपुरा जिले कुल 14 नवसाक्षरों, 15 जनप्रतिनिधियों जिसमे जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, पंच, 10 स्वय सेवी शिक्षको, 16 प्रधानाचार्याे, 21 व्याख्याता एवम शिक्षको तथा 14 ब्लॉक समन्वयकों प्रशस्ति पत्र मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती प्रतिष्ठा ठाकुर प्रधानाचार्य मेघरास ने किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भीलवाड़ा जिले की जिला प्रमुख बरदी देवी भील ने कहा की मैं साक्षरता कक्षा में जाऊंगी एवं होने वाली परीक्षा में शामिल होऊंगी। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ श्यामलाल खटीक, अवधेश कुमार शर्मा, शांतिलाल छापरवाल, नीलम सिंन्हा सभी ब्लॉक के ब्लॉक समन्वयक प्रधानाचार्य एवम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


Support us By Sharing