अब राजस्थान में डबल इंजन की सरकार,तेज गति से होगा विकास- सांसद
कामां। विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं अब लोकसभा चुनाव की बारी है। ऐसे में सांसदों ने अपने-अपने क्षेत्र में मतदाताओं की नब्ज को टटोलना शुरू कर दिया है। इसी सिलसिले में सांसद रंजीता कोली आज कामां दौरे पर रही और कस्बा के डाक बंगले पर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर शीघ्र ही समाधान कराने का आश्वासन दिया गया।
जनसुनवाई के दौरान सांसद रंजीता कोली ने बताया कि भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजना को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। पहले राजस्थान में कांग्रेस की सरकार थी और केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार थी प्रधानमंत्री की जो कल्याणकारी योजनाएं थी वह जनता तक पूरी तरह नहीं पहुंच पा रही थी केन्द्र व राजस्थान में डबल इंजन की सरकार है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचेगा इसके लिए अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं जो भी अधिकारी इन योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतेगा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जनसुनवाई के दौरान कामां के पेंशनर समाज व पार्षद महेश चन्द शर्मा ने नगर पालिका अध्यक्ष गीता खंडेलवाल की शिकायत करते हुए उन पर कस्बे की सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। जिस पर सांसद ने नगर पालिका के कनिष्ठ अभियंता कृपाल सिंह को मौके पर बुलाकर साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। वहीं कस्बे के लोगों ने कामा कस्बे के प्रसिद्ध तीर्थराज विमलकुण्ड को चंबल के पानी से भरवाए की स्थाई व्यवस्था करवाए जाने की मांग की जिस पर सांसद ने सकारात्मक आश्वासन दिया। वही कामा कस्बे के कामा जिला बनाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष भगवत प्रसाद शर्मा के नेतृत्व में सांसद से मुलाकात कर कामां को उत्तर प्रदेश के कोसीकलां से डीग वाया कामां होते हुए अलवर मथुरा रेल लाइन से जोड़ने की मांग की। जिस पर सांसद ने केन्द्रीय रेल मंत्री से पुनःमिलकर इस बारे में सकारात्मक कदम उठाए जाने का आश्वासन दिया। इस दौरान पूर्व प्रधान रविंद्र जैन,देवेन्द्र सिंह कुशवाह,मुरारी लाल सक्सेना,भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष प्रदीप गोयल, भाजपा नेता जुम्मे खां,मोनू खंडेलवाल सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता सहित अन्य मौजूद थे।