सवाई माधोपुर, 25 अप्रैल। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत अधिकार प्राप्त समिति की सिफारिश पर भारत सरकार ने आवास प्लस योजना सर्वेक्षण की समय-सीमा 31 मार्च, 2025 से बढ़ाकर 30 अप्रैल, 2025 कर दी है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार केंद्र व राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास से पात्र लाभार्थियों की पहचान सुनिश्चित करने हेतु मोबाइल ऐप आधारित सर्वे जारी है।
एप के माध्यम से स्वयं करें पंजीकरण:- अब पात्र आवासहीन परिवार स्वयं अपने एंड्रॉइड मोबाइल से आवास 2024 ऐप के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं। एक मोबाइल से एक ही आवेदन संभव होगा। इच्छुक अभ्यर्थी 30 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। जिनके पास मोबाइल सुविधा नहीं है, वे ग्राम विकास अधिकारी या कनिष्ठ सहायक के माध्यम से सर्वे करवा सकते हैं।
इनको दी जाएगी प्राथमिकता:- प्रमुख रूप से आश्रयहीन, भीख मांगकर गुजारा करने वाले, हाथ से मैला ढोने वाले, जनजाति समूह, वैधानिक रूप से मुक्त बंधुआ मजदूर, किराये पर रहने वाले अथवा कच्चे मकानों में निवास करने वाले परिवारों को प्राथमिकता दी जाएगी। सर्वे में जियो टैगिंग के साथ आधार, जॉब कार्ड, बैंक पासबुक आदि दस्तावेज आवश्यक होंगे। महिला सदस्य की उपस्थिति में उसे ही लाभार्थी माना जाएगा।
इन स्थितियों में पात्रता नहीं मिलेगी:- मोटर वाहन, कृषि यंत्र, 50 हजार से अधिक के किसान क्रेडिट कार्ड, सरकारी सेवा, पंजीकृत व्यावसायिक उद्यम, 15 हजार रुपये मासिक से अधिक आय, आयकर या व्यावसायिक करदाता, 2.5 एकड़ या अधिक भूमि स्वामित्व वाले परिवार योजना के लिए अपात्र माने जाएंगे।
लाभार्थियों को मिलेगा लाख 55 हजार से अधिक का लाभ:- पात्र लाभार्थियों को तीन किश्तों में 1 लाख 20 हजार, मनरेगा के तहत 90 दिन का पारिश्रमिक 23 हजार 940 और शौचालय निर्माण हेतु 12 हजार कुल 1 लाख 55 हजार 940 रूपये की सहायता प्रदान की जाएगी।
ग्राम पंचायत को देना होगा प्रमाण-पत्र:- मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव बुडानिया ने बताया कि ग्राम पंचायतों को प्रमाण-पत्र देना होगा कि पंचायत क्षेत्र में कोई पात्र परिवार सर्वे से वंचित नहीं है। यदि बाद में कोई पात्र लाभार्थी वंचित पाया गया तो संबंधित अधिकारी पर विभागीय कार्रवाई होगी।
निर्धारित नक्शों में से कर सकेंगे चयन:- ऐप पर मकान निर्माण के लिए चार प्रकार के नक्शे उपलब्ध हैं, जिनमें से लाभार्थी अपनी सुविधा अनुसार किसी एक का चयन कर सकेगा।
अब तक हजारों आवेदन हुए दर्ज:- जिले में 82942 हजार. आवासहीन पात्र परिवारों ने सर्वे के माध्यम से किया आवेदन – उन्होंने बताया कि जिले में आवास प्लस योजना के तहत अब तक 82942 हजार पात्र परिवारों ने सर्वे के माध्यम से आवेदन किया है। जिनमें से लाभार्थियों ने स्वयं एवं 65192 हजार 17750 लाभार्थियों को ग्राम विकास अधिकारियों द्वारा सर्वे किया गया। शेष रहे पात्र लाभार्थी 30 अप्रैल तक सर्वे के माध्यम नाम जोड़ने हेतु आवेदन कर सकेंगे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।