आंदोलन की चेतावनी, लोगों ने कहा सभी मापदंड पुरे होने के बावजूद, भजनलाल सरकार का द्वेषता पूर्ण रवैया
जिला बनाए रखने की मांग पर जुटे सामाजिक संगठन और शहर के व्यापारी संगठन
यह गंगापुर सिटी के अस्तित्व की लड़ाई है, जरूरत पड़ी तो हाईवे जाम करेंगे : विधायक रामकेश मीणा
गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। गंगापुर सिटी जिले को लेकर भजनलाल सरकार के फैसले पर उप नेता प्रतिपक्ष एवं विधायक रामकेश मीणा के नेतृत्व में शनिवार को शहर के विजय पैलेस मैरिज गार्डन में जिला बचाओ संघर्ष समिति की तत्वाधान में शहर के सभी सामजिक संगठनों, व्यापारिक संगठनों, और प्रबुद्ध नागरिकों की बैठक हुई। इस दौरान उन्होंने बीजेपी और भजनलाल सरकार पर जमकर निशाना साधा।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि भजनलाल सरकार का गंगापुर जिला खत्म करने का फैसला जनता के साथ अन्याय है। गंगापुर सिटी जिला बनने के सभी मापदंड पूरा कर रहा है। भजनलाल सरकार ने द्वेष भावना से गंगापुर सिटी से जिले का दर्जा छीनकर गलत किया है। गंगापुर सिटी के आम लोग, व्यापारी सरकार के फैसले से नाराज है। उपनेता प्रतिपक्ष और विधायक रामकेश मीणा ने कहा कि जिला बनने के बाद उसका लाभ सभी को मिलने लगा था। शहर में आर्थिक हालात व्यवसाय की दृष्टि से अच्छे होने लगे थे। लेकिन जिला खत्म होते ही व्यापार का सीधा असर पड़ा है। विधायक रामकेश मीणा ने कहा कि यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है। बल्कि गंगापुर सिटी के अस्तित्व की लड़ाई है।
जिला किसी एक पार्टी का नहीं बल्कि आम जनता के लाभ लिए है। गंगापुर सिटी जिले के लोगों को एकजुट होकर जिले के बरकरार रखने के लिए सभी पार्टियों को मतभेद बुलाकर एक मंच पर आकर जिला बचाना होगा। अब 8 जनवरी हीरालाल की मिल तिराहे पर विशाल सभा होगी। इसके बाद एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। सभी संगठनों की ओर से एक जुटता का संदेश दिया गया।
जरूरत पड़ी तो हाईवे जाम करेंगे
विधायक ने कहा कि जिले को बचाने के लिए गांव-गांव जाकर संपर्क करेंगे। वजीरपुर, बामनवास, टोडाभीम तलावड़ा, गंगापुर सिटी तहसीलों में हर जगह आंदोलन होगा। जरूरत पड़ी तो हाईवे जाम करने सहित अन्य कदम भी उठेंगे। सभी संगठनों ने एकजुटता का परिचय दिया।
बैठक में वस्त्र व्यापार संघ के अध्यक्ष रविंद्र कुमार खंडेलवाल ने कहा कि गंगापुर सिटी जिला बचाने के लिए व्यापार वस्त्र आंदोलन के साथ रहेगा। नया बाजार एसोसिएशन अध्यक्ष हाजी जमील खां ने गंगापुर सिटी जिले को बचाने के लिए एकजुटता की बात कही। मंच संचालन वीरेंद्र कुमार अग्रवाल व मुकेश शर्मा ने किया।
युवा नेता जवान सिंह मौहचा ने कहा कि भजनलाल ने गंगापुर सिटी को जिला निरस्त किया है। उसे जिले भर के लोग अब बर्दाश्त नहीं करेंगे। व्यापार मंडल के अध्यक्ष गिरधारी धौरेटा, रेडीमेड वस्त्र व्यापार संगठन के अध्यक्ष शंभू दयाल गुप्ता, पुरानी मंडी के अध्यक्ष रमेश चंद्र, अग्रवाल शिक्षण संस्थान के पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश धर्म कांटा, प्रदेश व्यापार संगठन के अध्यक्ष प्रहलाद मेठी, उद्यमी संगठन के अध्यक्ष हनुमान नरौली, बिल्डिंग मटेरियल संगठन के अध्यक्ष बजरंगलाल सैनी, महिला जाग्रति संसथान की अध्यक्ष डॉक्टर कुसुम गुप्ता, मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण कुमार गोयल, सैनी समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष रामकेश सैनी, सेवानिवृत आईएएस अधिकारी जीएल मीना आदि ने भी संबोधित किया।