अब प्रशिक्षित महिला शारीरिक शिक्षिका बेटियों को सिखाएंगी आत्मरक्षा के गुर


रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

अब प्रशिक्षित महिला शारीरिक शिक्षिका बेटियों को सिखाएंगी आत्मरक्षा के गुर

नदबई। कस्बे के अग्रवाल मैरिज गार्डन में समग्र शिक्षा समसा द्वारा ब्लॉक स्तरीय रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कस्बा स्थित अग्रवाल मैरिज गार्डन में आयोजित किया गया। शिविर में ब्लॉक स्तरीय करीब 120 महिला शारीरिक शिक्षकाओ को प्रशिक्षित ट्रेनरों द्वारा आत्मरक्षा के गुर सिखाए गये।
22 सितंबर से शुरू हुए इस शिविर में शारीरिक शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण दिया गया ।ताकि विद्यालयों में कक्षा 6-12 तक पढ़ने वाली छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए प्रशिक्षित किया जा सके और बच्चियां अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकें।शिविर में लगभग 120 महिला शारीरिक शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण प्रभारी हरीश चौधरी ने बताया कि प्रशिक्षण में चार दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा नदबई ब्लॉक के लगभग 120 पीटीआई टीचर्स को प्रशिक्षण दिया गया। आज के समय में जहां हर समय महिलाओं एवं बालिकाओं के जीवन पर जोखिम बना रहता है। ऐसे समय में महिलाओं एवं बालिकाओं को स्वयं की रक्षा करने की ट्रेनिंग देने की विशेष आवश्यकता है। प्रशिक्षण में आत्मरक्षा के …।।


यह भी पढ़ें :  राजस्थान ब्राह्मण महासभा की महिला जिला कार्यकारिणी का गठन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now