ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद इस सत्र में नौनिहालों के मानसिक शारीरिक व सामाजिक उन्नयन को निखारने के लिए सभी तैयारियां पूरी-प्रबंधक संतोष त्रिपाठी
प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के दक्षिणांचल में स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान एनएसके इंटरमीडिएट कॉलेज शंकरगढ़ प्रयागराज ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद 01 जुलाई से पुनः गुलजार हो गया। संस्थान में 01 जुलाई से पुनः वर्तमान शैक्षणिक सत्र प्रारंभ हो गया है। लंबे अवकाश के बाद नौनिहालों को बेहतर शैक्षणिक माहौल और संसाधन उपलब्ध कराने की तैयारियां अंतिम दौर में है। साथ ही साथ वर्तमान शैक्षणिक सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया भी अंतिम दौर में है। नामांकन के इच्छुक अभिभावक जल्द ही अपने-अपने बच्चों का नामांकन सुनिश्चित करा सकते हैं। संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर संतोष त्रिपाठी ने बताया कि इस सत्र में बच्चों के शैक्षणिक कैरियर को ऊंचा उठने के लिए और बेहतर इंतजाम किए जा रहे हैं। योग्य एवं प्रशिक्षित शिक्षक शिक्षिकाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कर दी गई है। बच्चों के शैक्षणिक सामाजिक और समसामयिक विकास के साथ कोई समझौता नहीं होने दिया जाएगा। अवकाश के बाद बच्चों को बेस्ट स्टडी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सारे इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। कैंपस को चकाचक बनाने की तैयारी अंतिम दौर में है। उन्होंने अभिभावकों से अनुरोध किया है कि जिन बच्चों का नामांकन अभी तक नहीं हुआ है उनका नामांकन जल्द से जल्द सुनिश्चित करा लें अन्यथा प्रवेश प्रक्रिया बंद होने के बाद उनके बच्चे नामांकन से वंचित रह जाएंगे। अवकाश के बाद विद्यालय पहुंचने पर नौनिहालों को शैक्षणिक गतिविधियों में नई तकनीकी का समावेश नजर आएगा।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।