एनएसएस स्थापना दिवस मनाया

Support us By Sharing

सवाई माधोपुर 24 सितम्बर। शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय में एनएसएस की चारों इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत एन एस एस स्थापना दिवस एवं प्रथम एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ गोपाल सिंह एवं कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एनएसएस के पूर्व जिला समन्वयक प्रोफेसर डॉ हरिचरण मीणा ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया।
मुख्य वक्ता प्रोफेसर हरिचरण मीणा ने स्वयंसेवकों को प्रोत्साहित करते हुए एन एस एस दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वयंसेवकों को राष्ट्र सेवा को ही सर्वाेपरी मानना चाहिए तथा सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। इसके माध्यम से स्वयंसेवक समाज को स्वास्थ्य, शिक्षा और स्वच्छता से संबंधित विषयों पर जागरूकता फैला सकते हैं। इस अवसर पर स्वयंसेवक अनुभव सेन एवं रवींद्र प्रजापत ने अपने अनुभव साझा कर स्वयंसेवकों को प्रेरित किया। प्राचार्य ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयंसेवकों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत स्वयंसेवकों को वातावरण को प्लास्टिक मुक्त करने का संकल्प दिलाया इसके उपरांत कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रियंका सैनी, मनीषा कुमारी शर्मा, मनमोहन शर्मा एवं परीक्षित हाडा के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय में अलग-अलग समूह में प्लास्टिक कचरे का संग्रहण कर निस्तारण किया।


Support us By Sharing