स्वच्छता जागरुकता रैली के साथ हुआ एन.एस.एस. अभिविन्यास कार्यक्रम का समापन

Support us By Sharing

कुशलगढ|मामा बालेश्वर दयाल राजकीय महाविद्यालय कुशलगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना का तीन दिवसीय अभिविन्यास कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रुप में प्रतिध्वनि संस्थान कुशलगढ़ की निदेशिका डाॅ निधि जैन ने कहा कि एन.एस.एस. के स्वयंसेवक समाज व राष्ट्र का नेतृत्व पूर्ण ईमानदारी व निष्ठा से करें। मैं नहीं आप के ध्येय वाक्य को चरितार्थ करने पर स्वयंसेवक पूर्ण निष्णात होकर समाज के मध्य सफल नेतृत्व कर सकता है। राष्ट्रीय सेवा योजना से विद्यार्थी का सर्वांगीण विकास होता है। जिसकी वर्तमान परिपेक्ष्य में महती आवश्यकता है। प्राचार्य महेन्द्र कुमार देपन ने संबोधित करते हुए कहा कि अभिविन्यास कार्यक्रम के माध्यम से प्रेरित व प्रशिक्षित स्वयंसेवक राष्ट्रहित में संकल्पित होकर निस्वार्थ भाव से परोपकार व सेवा के कार्य करेगा। कार्यक्रम अधिकारी नरेन्द्र कुमार व प्रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने स्वच्छता ही सेवा , स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता थीम पर महाविद्यालय परिसर से होते हुए कुशलगढ़ नगर में स्वच्छता जागरुकता रैली निकाली। सभी ने नगरवासियों से स्वच्छता बनाये रखने व प्लास्टिक बैग का उपयोग नहीं करने हेतु प्रेरित किया। सार्वजनिक स्थान पर प्रशिक्षित स्वयंसेवकों ने साफ – सफाई कर श्रमदान भी किया। कार्यक्रम में सहायक आचार्य माखनसिंह मीना डाॅ शाहिना परवीन डाॅ दिलीप कुमार रामचन्द्र कटारा मणिलाल परमार दिलीप वसुनिया प्रितम बारिया सहित स्वयंसेवक उपस्थित रहे।


Support us By Sharing