भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) एनएसयूआई प्रदेश सचिव पूरण गाडरी व सनातन युवा परिषद के प्रमुख रितेश गुर्जर ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बिजयनगर व भीलवाड़ा में युवतियों व नाबालिग छात्राओं के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामलों में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। यूथ कांग्रेस जिला महासचिव बनवारी गाडरी ने बताया कि इन घटनाओं से लोगों में आक्रोश है। फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कर फांसी दी जाए। यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव राजेंद्र खटीक ने कहा कि सरकार पीड़ित परिवारों को सुरक्षा दें। दोषियों की संपत्ति और दस्तावेज की जांच कर अवैध पाए जाने पर बुलडोजर चलाया जाए। इस दौरान दिनेश गाडरी, लोकपाल, सांवर गाडरी, दीपक उपाध्याय, नारायण शर्मा, मोनू शर्मा, किशन भाट, हरियाला बन्ना, गोपाल, पप्पू सेन, रघुवीर, राहुल, धर्मू, रजत, बिट्टू, महेंद्र, विजेश खटीक, मोनू, पुखराज, बबलू, सुरेश सिंह, नवीन, काना, यजुवेंद्र सिंह, कन्हैया, अंकुश, धर्मराज, संजय व गोविंद माली मौजूद रहे।