एनएसयूआई बांसवाड़ा की बैठक हरिदेव जोशी कन्या महाविद्यालय में रखी गई


बांसवाड़ा| आज एनएसयूआई बांसवाड़ा की बैठक हरिदेव जोशी कन्या महाविद्यालय में रखी गई जिसमे सभी की सर्वसम्मति से कॉलेज का इकाई अध्यक्ष इकाई उपाध्यक्ष महासचिव सचिव एवं मीडिया प्रभारी की नियुक्ति जिला अध्यक्ष आसिफ खान द्वारा की गई साथी बताया कि कॉलेज में आ रही विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु एनएसयूआई इकाई कार्यकारिणी हमेशा छात्रों की समस्या के समाधान हेतु कार्य करेगी एनएसयूआई बांसवाड़ा द्वारा हेल्प डेस्क भी लगाई जायगी प्रथम वर्ष में नवीन छात्र-छात्राओं के सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान करेगी साथ ही महाविधालय मे पानी साफ सफाई हेतु प्राचार्य को भी अवगत करवाया कार्यकारिणी मे इकाई अध्यक्ष पद पर पायल डिंडोर उपाध्यक्ष रीना बामनिया महासचिव करीना खराड़ी सचिव पद पर यशोदा यादव ओर मिडिया प्रभारी निशा गणवा को नियुक्त किया इसके पश्चात सभी का माला पहना कर स्वागत किया इस मौके पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शाश्वत गरासिया, एसटीएससी छात्र संघ अध्यक्ष कांतिलाल निनामा, विधानसभा अध्यक्ष शाहरुख़ खान, पार्षद शगुफ्ता बी, छात्र संघ अध्यक्ष प्रसन्ता गरासिया, अर्पिता, रेणुका डामोर, सोना ताबियार, कालू राम, मुन्ना खांट, पलक टेलर,करण, विकास डामोर, अंजना,नीना, सचिन निकेश चरपोटा भवानी निनामा,रिकलेश डामोर,राहुल कटारा,महेन्द्र खराड़ी आदि उपस्थित थे।


यह भी पढ़ें :  17 व 18 को टौंक में होगा शारीरिक शिक्षकों का अधिवेशन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now