सवाई माधोपुर 15 दिसम्बर। एनटीसीए के सदस्य सचिव गोविंद सागर भारद्वाज से गाइड एसोसिएशन के अध्यक्ष यादवेंद्र सिंह, सचिव प्रमोद शर्मा, प्रवक्ता रामकृष्ण पांडेय, मुख्य परामर्शदाता सतीश जैन ने मुलाकात कर स्वागत किया।
सचिव प्रमोद शर्मा ने बताया कि इस दौरान उनके साथ चर्चा की जिसमें रणथंम्भौर में गाइडों से संबंधित सभी मुद्दे तथा बाघ संरक्षण एवं वन सुरक्षा इत्यादि अनेक मुद्दों पर विस्तार से सार्थक चर्चा की गई। भारद्वाज ने इन सभी मुद्दों पर कार्यवाही करने तथा हर संभव सहयोग करने की बात कही।
इस दौरान अनूप के. आर, सीसीएफ सवाई माधोपुर तथा डीएफओ आर. टी. आर. प्रथम, डॉ रामानंद भाकर भी मौजूद थे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।