जिलाधिकारी ने विकास खण्ड भगवतपुर में बड़े स्तर पर वृक्षारोपण हेतु चिन्हित वृहद स्थल एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल चिकित्सालय का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
प्रयागराज।जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने बुधवार को विकास खण्ड भगवतपुर में सरदार वल्लभ भाई पटेल 100 शैय्या चिकित्सालय के सामने बड़े स्तर पर वृक्षारोपण हेतु चिन्हित वृहद स्थल का प्रभागीय वनाधिकारी महावीर कौजलगी के साथ निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने प्रभागीय वनाधिकारी से बड़े स्तर पर वृक्षारोपण हेतु की गयी तैयारियों एवं पौधरोपण के बाद उनके देखभाल की समुचित व्यवस्था की जानकारी ली। प्रभागीय वनाधिकारी के द्वारा बताया गया कि यहां पर 3.5 हेक्टेयर की भूमि पर लगभग 11,500 पौधों का रोपण किया जायेगा, जिसमें आम, शीशम, महुआ, अर्जुन, कंजी, अमलतास, कचनार आदि कुल 25 प्रजाति के छोटे व बडे पौधों का रोपण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि वृक्षारोपण हेतु चिन्हित 3.5 हेक्टेयर में गड्ढ़ा खुदायी व खाद मिश्रित कर पुनः गड्ढ़े की भराई कर उन्हें वृक्षारोपण हेतु तैयार कर लिया गया है एवं पूरे क्षेत्र की तार लगाकर फेंसिंग का कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र का बाद में लगभग 8 हेक्टेयर तक विस्तार किया जा सकता है। जिलाधिकारी ने वहां पर पौधरोपण हेतु रखे गए पौधों को भी देखा एवं उनके बारे में जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने प्रशंसा करते हुए इसी तरह के और भी वृहद स्थानों का चयन कर वहां पर भी वृक्षारोपण कराये जाने के लिए कहा। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल 100 शैय्या चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया एवं वहां पर उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी भोलानाथ कनौजिया, खण्ड विकास अधिकारी भगवतपुर सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।


2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।