अग्र चेतना वाहन रैली का पुष्प वर्षा से किया स्वागत
गंगापुर सिटी । गंगापुर सिटी में शुक्रवार को अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा सभा द्वारा विशाल वाहन रैली का आयोजन किया गया। अग्रवाल समाज द्वारा आयोजित वाहन रैली में अग्रवाल समाज के सैंकड़ों लोगों ने वाहन रैली में भाग लिया । यह वाहन रैली गंगापुर शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई वापस नई अनाज मंडी पंहुची। शहर के चौपड़ बाजार स्थित अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा के प्रदेश युवा महामंत्री राहुल गोयल के नेतृत्व में आज चौपड़ बाजार पर अग्र चेतना वाहन रैली का स्वागत किया तथा राहुल गोयल ने 23 जुलाई को होने वाले अग्र महाकुंभ में गंगापुर सिटी से ज्यादा से ज्यादा अग्रवाल भाई शामिल होने का आह्वान किया है और कहा कि अपनी अग्रवाल एकता का परिचय दे। इस कार्यक्रम के शुभ अवसर पर मनीष मित्तल, मोहित गोयल, अनमोल गोयल, मदनमोहन गुप्ता, दिनेश मालधनी, राजेंद्र गुप्ता, अंकुश मित्तल, अंकुर मित्तल, सुरेश गुप्ता, दिनेश मित्तल, प्रियांशु गुप्ता, सोनू चौधरी, अंशुल खंडेलवाल आदि कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।