ग्राम पंचायत लाखनपुर में विभिन्न स्थानों पर 500 पौधे लगाए


ग्राम पंचायत लाखनपुर में विभिन्न स्थानों पर 500 पौधे लगाए

बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। सवाई माधोपुर जिले के उपखण्ड बोंली के ग्राम पंचायत लाखनपुर में ग्राम पंचायत द्वारा छाया व फलदार पेड़ लगाए गए।ग्राम पंचायत सरपंच सियाराम मीना ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा लगभग पांच सौ पेड़ लगाए गए। पेड़ ग्राम पंचायत परिसर,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लाखनपुर परिसर, राजकीय संस्कृत विद्यालय खोहरी,राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय डूंगरी , राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रतनपुरा में छाया व फलदार पेड लगाए गए जिसमे जामुन ,करुजा, वील, नीबू ,आदि के पेड़ लगाए गए।सरपंच मीना ने बताया कि करीब तीन साल पूर्व भी ग्राम पंचायत लाखनपुर कार्यालय परिसर में ही करीब पांच सौ पेड़ लगाए गए थे जो बिल्कुल लग चुके है और ग्राम पंचायत कार्यालय का परिसर बिल्कुल हराभरा बना हुआ है।और उनमें बीच बीच मे ओर नवीन पेड़ लगा दिए गए है।


यह भी पढ़ें :  आजादी के बाद से ही कांग्रेस ने की तुष्टीकरण की राजनीति-हिमंत बिस्वा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now