स्वीप अभियान के तहत दिव्यांग मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन


स्वीप अभियान के तहत दिव्यांग मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन

भरतपुर, 25 जुलाई। जिला मुख्यालय पर स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत दिव्यांगजन की मतदाता जागरुकता मैराथन दौड़ का आयोजन मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर से किया गया। उपजिला निर्वाचन अधिकारी रतन कुमार, स्वामी जिला नोडल अधिकारी स्वीप दाताराम एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) बीना महावर ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर मैराथन को रवाना किया।
कार्यक्रम में जिला नोडल अधिकारी स्वीप ने दिव्यांगों से अपील की कि सभी दिव्यांगजन अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें तथा दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। उन्होंने निर्वाचन विभाग द्वारा दिव्यांगजन के लिये सक्षम ई सी आई ऐप के बारे में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने को कहा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि ईसीआई के द्वारा दिव्यांगजन को मूलभूत सुविधाऐं प्रदान की जा रही हैं जैसे कि सभी मतदान केन्द्रों पर रैम्प बनायी जा रही हैं साथ ही व्हीलचेयर उपलब्ध करायी जा रही हैं।
जिला आइकन पूनम शर्मा ने युवायों से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने एवं कम से कम 90 प्रतिशत मतदान करने का आग्रह किया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर ने कहा कि सभी को अपने मतदान का प्रयोग करना चाहिए जिससे कि भारतीय लोकतंत्र की प्रतिभागिता भी सुनिश्चित हो। उन्होंने मतदान में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास करने का आग्रह भी किया।
यह मैराथन दौड़ जिला कलैक्टेªट परिसर से प्रारम्भ होकर बिजलीघर, मानसिंह सर्किल, मास्टर आदित्येन्द्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सेन्ट पीटर विद्यालय, सूरजमल चौराहा होते हुए जिला कलैक्टेªट परिसर पर समाप्त हुई।
इस मैराथन का नेतृत्व पीडब्ल्यूडी आईकन हरगोविन्द यादव ने किया। मैराथन के पश्चात सभी दिव्यांगजन को ईवीएम मशीन से मॉक पोल कराया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला स्वीप कॉडिनेटर ओमप्रकाश खूंटेला ने किया। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी भरतपुर देवेन्द्र परमार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक जेपी चांवरिया सहित बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट के अधिकारी कर्मचारी एवं दिव्यांगजन उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now