खनिज रॉयल्टी वसूली में फर्जीवाड़े का आरोप, उप जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
बजीरपुर। सवाई माधोपुर युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व प्रदेश महासचिव सुबह सिंह सैमाड़ा ने उप जिला कलेक्टर वजीरपुर को ज्ञापन सौंप लगाया खनिज रॉयल्टी वसूली में फर्जीवाड़े का आरोप।
गड़बड़ी से सरोवार खनिज कारोबार, लाखों का नुकसान भगत रही सरकार।
अवैध टोकनो द्वारा गणपति एंटरप्राइजेज कर रही दबंगई और गुंडागर्दी के साथ चौथ वसूली। जिला कलेक्टर सहित अन्य संबंधित सभी अधिकारियों को भेजी शिकायत। एवं रॉयल्टी टेंडर निरस्त करने की मांग की।रॉयल्टी नाको द्वारा अवैध तरीके से की जा रही चौथ वसूली को लेकर ज्ञापन सौंपकर बताया कि करौली एवं सवाई माधोपुर जिले में स्वीकृत रॉयल्टी ठेका गणपति एंटरप्राइजेज को दिया गया है जिसमें मेसनरी स्टोन पर ही रॉयल्टी लेने का प्रावधान है किंतु गणपति एंटरप्राइजेज द्वारा अवैध तरीके से ट्रैक्टर ,डंपर चालकों से जबरन सरकार द्वारा वैद्य टी.पी. ना देकर केवल मनमर्जी चलाते हुए अवैध टोकन पर्ची द्वारा सरकार को राजस्व की निरंतर चपत लगाई जा रही है।क्षमता से अधिकमात्रा में ट्रैक्टर एवं डंपरो द्वारा खनिज का बिना टी.पी.व रबन्ना के फर्जी टोकनो से परिवहन किया जा रहा है, जो अधिकारियों से विना तालमेल के संभव नहीं है ।ठेकेदार द्वारा राजस्थान सरकार के नियम एवं कानूनों की धज्जियां उड़ाते हुए तानाशाही के साथ अवैध कार्य को द्वारा वाहन चालकों को फर्जी टोकन देकर उनका आर्थिक शोषण किया जा रहा है, इतना ही नहीं इनके खिलाफ आवाज उठाने वाले व्यक्तियों को धमकाया जाता है, झूठे मुकदमे दर्ज कराने एवं जान से मारने की धमकी दी जाती है। नाके पर लगे हुए कार्मिक ठेकेदार को एक बड़े आईपीएस अधिकारी को बताते हैं नजदीकी रिश्तेदार। उक्त प्रकरण के चलते राजस्थान सरकार को भारी राजस्व का नुकसान एवं छवि धूमिल हो रही है।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।