राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं युवा- सुनील शर्मा
सवाई माधोपुर, 9 अगस्त। राजस्थान में युवाओं को उनकी प्रतिभाओं को निखारने का मौका देने, राज्य की दुलर्भ एवं लुप्त कलां, संस्कृति के संवर्धन, सरंक्षण के लिए जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थान युवा बोर्ड, युवा मामले एवं खेल विभाग की ओर से दो दिवसीय जिला स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव बुधवार को आलनपुर स्थित लक्ष्मी मैरिज गार्डन में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में युवा बोर्ड के सदस्य सुनील शर्मा ने कहा कि राजस्थान सरकार युवा महोत्सव न सिर्फ राजस्थान के युवाओं की प्रतिभाओं को निखारने, राज्य की दुलर्भ एवं लुप्तकलां, संस्कृति के संवर्धन, सरंक्षण का कार्य कर रही है बल्कि युवाआंे को एक उत्कृष्ट नागरिक बनाने का कार्य भी कर रही है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार सर्वोदय एवं अन्तोदय के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे न सिर्फ स्वयं राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाए बल्कि राज्य की प्रत्येक पात्र व्यक्ति को इन योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए कार्य करंे। उन्होंने बताया कि युवा बोर्ड नई दिल्ली में सिविल सर्विसेज की तैयारी करने वाले राजस्थान के गरीब बच्चों के लिए करीब 300 करोड़ से यूथ हॉस्टल बना रही है। वहीं जयपुर में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले राजस्थान के युवाओं को खाने पीने रहने की सुविधा के लिए यूथ एक्सलेन्ट सेन्टर का निर्माण कार्य चल रहा है। इसके साथ-साथ बोर्ड युवाओं के लिए जयपुर में इन्टर स्टेट यूथ फेस्टिवल का आयोजन भी शीघ्र करने जा रहा है जिसमें विभिन्न राज्य के युवाओं का सांस्कृतिक आदान प्रदान होगा। उन्होंने कहा कि 18 से 29 साल के प्रतिभावान युवाओं स्काउट, गाइड को अन्तर्राज्य भ्रमण कराएंगे जिसमें वे अन्य राज्यों की भाषाओं, वेश भूषाओं, व्यंजनों आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे।
जिला स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव के सहायक नोडल अधिकारी एजाज अली ने बताया कि जिला स्तर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले राज्य स्तर पर आयोजित होने वाले युवा महोत्सव में जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने बताया कि पंचायत समिति बामनवास की दीना सैनी ने राजस्थान की लुप्त कलांए श्रेणी में माण्डना प्रतियोगिताओं में प्रथम, पंचायत समिति बौंली की आरती बाई ने कठपुतली में प्रथम, सवाई माधोपुर की रोशनी मीना ने फड पेंटिंग में प्रथम, मलारना डूंगर की दीपाली शर्मा एण्ड पार्टी ने सामूहिक लोकनृत्य में प्रथम, गंगापुर सिटी की खुशीराय एण्ड पार्टी ने सामूहिकगायन प्रतियोगिता में प्रथम, गंगापुर सिटी के दुर्गेश शर्मा ने फोटोग्राफी में प्रथम, बौंली के अजय वर्मा ने कत्थक नृत्य में प्रथम, बामनवास की मनीषा ने एकल नृत्य में प्रथम, सवाई माधोपुर इकलौती चौथ मीना ने क्लासिक सोलोडांस में प्रथम, बौंली के कृष्ण गोयल ने थीमबेस्ड स्किल में प्रथम, गंगापुर सिटी की वर्षा वैरागी ने वन एक्ट प्ले (इंग्लिश और हिंदी) में प्रथम, खण्डार की लक्ष्मीकांत सोनी ने पॉयट्री में प्रथम, खण्डार की गोरंगी शर्मा ने क्लासिकल वोकल सोलो के हिन्दुस्तानी वोकल में प्रथम, सवाई माधोपुर के रजत कुमार भारद्वाज ने आर्ट एण्ड इंडीजीनियस स्पोर्टस में प्रथम, बौंली के तहसीम राजा ने तबला में प्रथम, सवाई माधोपुर के सक्षम सिंह राठोड़ ने शास्त्रीय वाद्ययंत्र मृदगम में प्रथम, बौंली के मनोज कुमार ने एकल शास्त्रीय वाद्ययंत्र हारमोनियम प्रतियोगिता में प्रथम, मलारना डूंगर के आसिब खान ने एलोकेशन में प्रथम, चौथ का बरवाड़ा के भाग्यश्री तिवाड़ी ने स्लोगन लेखन में प्रथम, गंगापुर सिटी की मीना कुमार प्रजापत ने क्लेमॉडलिंग में प्रथम, गंगापुर सिटी भूमिका दीक्षित ने पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम, सवाई माधोपुर के टीकाराम बैरवा ने पैनल डिस्कशन में प्रथम, गंगापुर सिटी शीतल मीना ने ड्रॉविंग प्रतियोगिता में प्रथम, चौथ का बरवाड़ा की बीना ने ड्रॉविंग प्रतियोगिता में प्रथम, बामनवास के अनिल कुमार मीना ने भित्ती चित्र प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस दौरान अतिथियों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं की विजेताओं को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक नाथूलाल खटीक, सहायक निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क हेमन्त सिंह, जिला समन्वयक चन्द्रशेखर जैमिनी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।