जिला जज ने जूस पिलाकर अधिवक्ता नर नारायण का समाप्त कराया आमरण अनशन
हापुड़ के अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज के विरोध में बीते 6 दिनों से कर रहे थे आमरण अनशन
कौशाम्बी। कौशांबी ब्यूरो। हापुड़ जनपद के अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज के बाद दोषी पुलिस अधिकारियों पर कार्यवाही न होने पर कौशांबी जनपद के वरिष्ठ अधिवक्ता मॉडल डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष नर नारायण मिश्र ने 6 दिनों पूर्व आमरण अनशन शुरू किया था खाना पानी त्याग कर नर नारायण मिश्रा कौशाम्बी कचहरी के अधिवक्ता हाल में बैठ गए और बीते 6 दिनों से वह अपनी बात शासन प्रशासन तक पहुंचाने की जिद पर अड़े रहे इस बात की जानकारी जैसे ही हापुड़ जनपद के अधिवक्ताओं के अध्यक्ष एनुल हक और पूर्व अध्यक्ष अजीत चौधरी को लगी वह अपने तमाम समर्थकों के साथ सोमवार की रात्रि में कौशांबी आए और उन्होंने आमरण अनशन कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता नर नारायण मिश्र से मुलाकात कर उनको काफी समझाते बुझाते हुए कहा कि अधिवक्ताओं की इस लड़ाई में आमरण अनशन का पहला अधिकार हापुड़ जनपद के अधिवक्ताओं को है उन्होंने नर नारायण मिश्रा से कहा कि अधिवक्ताओं के हित को लेकर अपने आमरण अनशन कर जो लड़ाई लड़ी है इसके लिए बधाई के पात्र हैं मंगलवार को जनपद एवं सत्र न्यायाधीश बृजेश कुमार मिश्रा ने आमरण अनशन समाप्त करने की अपील अधिवक्ता नर नारायण मिश्रा से किया और उन्हें जूस पिलाकर आमरण अनशन समाप्त कराया इस दौरान अपर जिला जज प्रथम नीरज कुमार सहित मॉडल जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता राकेश जयसवाल इंद्र नारायण पांडे ज्ञानेंद्र शुक्ला पूर्व अध्यक्ष मनु देव त्रिपाठी पूर्व महामंत्री तुषार तिवारी महामंत्री लक्ष्मीकांत त्रिपाठी सूर्य प्रकाश द्विवेदी शिवेंद्र द्विवेदी शेष कुमार त्रिपाठी ओम देव त्रिपाठी बलराम त्रिपाठी जय प्रकाश वर्मा मानसिंह सुनील कुमार गुप्ता कौशल किशोर द्विवेदी अभिषेक त्रिपाठी मिलेश पाल बालेंद्र धर द्विवेदी आशुतोष द्विवेदी अंकित त्रिपाठी तिलक नारायण पांडे मंदीप अवस्थी धर्मेंद्र दुबे अजय विश्वकर्मा अशोक कुमार मिश्रा ब्राह्मी भूषण मिश्र सत्यम पांडे विमल कुमार मिश्रा सूरज पांडेय शशि प्रकाश त्रिपाठी विकास मिश्रा विजय शर्मा सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे हड़ताल समाप्त किए जाने के बाबत जब महामंत्री लक्ष्मीकांत त्रिपाठी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि बुधवार को 48 खंबा में बैठक करने के बाद अधिवक्ताओं से विचार विमर्श के बाद इस पर निर्णय किया जाएगा।