करछना पुलिस ने वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे धर पकड़ अभियान के क्रम में करछना पुलिस ने सुसंगत धाराओं में पंजीकृत अभियोग में वांछित अभियुक्त शंकर सोनकर उर्फ शिव शंकर पुत्र जयकरन निवासी ग्राम भुवालपुर भुण्डा थाना करछना प्रयागराज को ग्राम भुवालपुर थाना क्षेत्र करछना से गिरफ्तार किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।