पनोतिया के स्काउट गाइड व विद्यार्थियों द्वारा स्वीप (SVEEP) का प्रदर्शन


पनोतिया के स्काउट गाइड व विद्यार्थियों द्वारा स्वीप (SVEEP) का प्रदर्शन

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं को निर्भीक होकर मतदान करने के लिए जागरूक करने वाले विशेष कार्यक्रम स्वीप (SVEEP) को जन जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे है
फूलिया कला उपखंड अधिकारी राजकेश मीणा l इनके द्वारा प्राप्त निर्देशन पर पनोतिया विद्यालय के शारीरिक शिक्षक एवम् स्काउट प्रभारी ओम प्रकाश चौधरी द्वारा विद्यालय के स्काउट गाइड एवम् विद्यार्थियों ने स्वीप (SVEEP) की विशेष आकृति बनाकर राज्य सरकार के इस महत्वपूर्ण कार्य को ग्राम के सभी वोटर तक पहुंचाने का प्रयास किया है l ताकि लोग घर से निकलकर मतदान केंद्र तक जाकर अपने वोट का निडर होकर प्रयोग करें l
विद्यार्थीयों को विद्यालय स्टाफ की सहायता से स्वीप कार्यक्रम के उद्देश्यों की विस्तार से जानकारी दी गई l ताकि विद्यार्थी घर घर जाकर लोगों को बिना किसी डर व लालच के पोलिंग बूथ तक जाने के प्रेरणा स्रोत बने l स्काउट प्रभारी चौधरी द्वारा भारत निर्वाचन आयोग की विशेष योजना की विस्तार से जानकारी दी जिसमें विकलांग व 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता जो मतदान केंद्र तक नहीं जा सकते है उनके लिए विशेष पोस्टल बैलट की सुविधा प्रदान की गई है l ताकि कोई भी मतदाता शारीरिक अक्षमता अथवा किसी भी मजबूरी के कारण मतदान करने में असमर्थ ना रहे l शत प्रतिशत मतदान ही सही सरकार के चुनाव आधार है l इसी वाक्य को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों को फूलिया कलां तहसीलदार बसंत कुमार पांडे द्वारा उपलब्ध कराए गए मतदाता जागरूकता पोस्टर का प्रदर्शन करते हुए रैली का आयोजन किया गया तथा संदेश दिया गया कि मतदान महादान है 25 नवंबर विशेष त्योहार से कम नही है l
इस मौके पर विद्यालय के स्काउट गाइड को मतदान दिवस पर मतदाताओं की सेवा और सहायता हेतु संकल्प दिलाया गया l पनोतिया के 20 स्काउट गाइड राज्य पुरस्कार तथा 11 स्काउट गाइड राष्ट्रपति पुरस्कार हेतु प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके है l
गौरतलब है कि इस वर्ष पनोतिया के 10 स्काउट गाइड राष्ट्रीय जंबूरी में भी भाग लाकर आए है l विद्यालय स्टाफ के सहयोग द्वारा कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया l


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now