बालाजी मार्ट हेल्थ क्लब के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ


बालाजी मार्ट हेल्थ क्लब के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ

 

जयपुर/ मिशन राष्ट्रीय स्वास्थ्य जागरूकता क्रांति के सानिध्य में बालाजी मार्ट हेल्थ क्लब के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ बीजेपी नेता शांति स्वरूप महरवाल, हम भारत के ब्राह्मण नेशनल राजपूत कोऑर्डिनेटर योगेश्वर नारायण शर्मा, रिटायर्ड सीएमएचओ डॉ एस एस सेवदा ,रिटायर्ड डिप्टी डायरेक्टर आयुर्वेद वैद्य भगवान सहाय पारीक, विजय विजयपुरा पंचायत सरपंच सहित विद्या भवन के डायरेक्टर विनोद शर्मा एवं अनेक गणमान्य लोगों की उपस्थिति में फीता काटने की रसम के साथ शिविर का शुभारंभ हुआ शिविर में सैकड़ों महिलाओं एवं पुरुषों ने इस शिविर में अपनी बीमारियों के निराकरण के लिए परामर्श लिया आयुर्वेद नेचुरोपैथी बायो मैग्नेटिक थेरेपी के द्वारा मरीजों को स्थाई उपचार की जानकारी दी गई बायो मैग्नेटिक थेरेपी एक्सपर्ट ओम प्रकाश सैनी ने बिना किसी गोली दवाई इंजेक्शन के स्वस्थ रहने के बारे में मेराकल जानकारी दी डॉ कैलाश सैनी एवं डॉ महेश ने मरीजों की आवश्यक जांच करते हुए उनके उपचार के बारे में परामर्श दिया वैद्य पारीक ने सभी मरीजों को संतुष्ट करते हुए आयुर्वेद पद्धति से उपचार पर जोर दिया चीफ गेस्ट मैरवाल जी ने नेचुरोपैथी को बीमारियों का स्थाई समाधान बताया ,समाजसेवी हनुमान शर्मा ,बालकिशन शर्मा ,जगदीश बोहरा सहित शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी हुई अनेकों शिक्षिकाओं ने शिविर का भरपूर फायदा लिया बालाजी मार्ट हेल्थ क्लब के एमडी डॉक्टर आरपी सैनी ने एवं स्थानीय बालाजी मार्ट के स्थानीय संचालक विनय कांत शर्मा ने माला पहनाकर एवं तिलक लगाकर सभी अतिथियों का स्वागत किया मिशन के नेशनल कोऑर्डिनेटर आर के भारती ने शिविर को आगे प्रगति देते हुए जुलाई माह में आगरा रोड की विभिन्न कॉलोनियों में शिविर को सुचारू रूप से प्रगति देने के बारे में जानकारी दी जिसमें द्वितीय शिविर गायत्री सिटी, तृतीय शिविर 52 फुट हनुमान जी में लगाने की जानकारी दी आने वाले शिविर में सभी के सहयोग की अपेक्षा करते हुए सभी लोगों का आश्वासन लिया संस्था प्रधान विनोद शर्मा ने सभी के लिए अल्पाहार की व्यवस्था करते हुए अपनी सेवाएं प्रदान की.

यह भी पढ़ें :  करियर मेले में संचिना से छात्रों ने लिया मार्गदर्शन


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now