चिल्ला गौहानी (ढोढ़वा) नाला पर बन रही पुलिया के बाईपास पर चोटिल हो रहे राहगीर
सिर्फ मिट्टी डालकर ठेकेदार द्वारा की गई खानापूर्ति बरसात में बढ़ी फिसलन
प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर प्रतापपुर घूरपुर मार्ग पर बसहरा चिल्ला गांव के बीच ढोढ़वा नाला पर काफी दिनों से पुलिया निर्माण का कार्य चल रहा है जो अभी तक पूरा नहीं हो पाया। लोगों के आवागमन के लिए ठेकेदार द्वारा सिर्फ मिट्टी डालकर बाईपास बना दिया गया जो इन दिनों गड्ढे में तब्दील हो गया है। बरसात में लोग फिसल कर चोटिल हो रहे हैं जबकि रात दिन इस रोड पर वाहनों का आवागमन बना रहता है। जुलाई से सभी स्कूल खुल जायेंगे उनके लिए सबसे बड़ी समस्या है जो बरसात में दल-दल हो गई है। क्षेत्रीय आस पास के ग्रामीणों द्वारा संबंधित अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मांग की गई है कि ठेकेदार द्वारा जो केवल मिट्टी डालकर बाईपास मार्ग बनाया गया है उसके ऊपर पहाड़ की डस्ट डलवा दिया जाय ताकि फिसलन कम हो जाय।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।