रामायण मणका पाठ के साथ हुआ नुतन गृह प्रवेश


बांसवाड़ा, अरुण जोशी। शनिवार शाम श्री रामेश्वर भक्त मंडल का रामायण मनका 108 का 71 वा पांठ पादरा निवासी विनोद पिता सुखलाल जोशी के नुतन आवास पर कीया गया। श्री प्रभुदास धाम रामद्वारा के संत उदयरामजी ने संतोष भोई के दीप मंत्रोच्चार से प्रभु राम की पुजा अर्चना कर तिलक के पश्चात दिप प्रज्वलित कीया।अशोक भोई ने गुरू वंदना, राजेश भोई ने सरस्वती वंदना एवं भावेश भोई ने गणेश वंदना की।यजमान विनोद जोशी ने मंडल सदस्यो का तिलक एवं उपर्णा ओढाकर बहुमान कीया। अजय भोई ने हनुमानजी का आव्हान कर आसन पर विराजमान कर पाठ आरंभ कराया।रामायण मनका पाठ विशाल भोई प्रितम भोई हिमांशु भोई भव्य भोई नरेश सेवक ने किया। मातृशक्ती से निशा भोई ज्योति भोई नेहा भोई दिव्यानी भोई ने चौपाईयौ का गान कीया जिसका शांता सुथार, शोभा डेण्डोर ,सुनीता भोई ने साथ दिया।हनुमान चालीसा का पाठ दिलीप भोई,मयंक भोई, चिराग भोई ने किया। भजन मंडली के रघुवीर भोई ने ढोलक तथा जिज्ञांश भोई , जयराज भोई, सार्थक आचार्य, प्रथम,आयुष राठौड, मानव,बिट्टु, ने मंजिरो एवं अन्य वाद्य यंत्रो से पाठ मे संगत दी। मुकेश भोई ने जिस दिन ए मुरली वाले अपना घर बनवाउंगा……. अजय भोई ने राम आये हे……आदि भजन प्रस्तुत किए सभी ग्रामवासी रामभक्तो ने आरती उतारी। आरती पश्चात फल प्रसाद वितरण कीया गया। योगश जोशी ने आयोजन का संचालन कीया एवं केशव जोशी ने संत उदयरामजी का स्वागत सत्कर कीया। आभार पुरुषोत्त्म पंडीत ने प्रकट कीया और मंडल की सराहना करते हुये अपने गांव मे भी उनके नेतृत्व मे एसी टीम तैयार करने का प्रण लिया जिससे सनातन संस्कृति के प्रति युवा जागृत रहे और धर्म के प्रति उनमे आस्था बनी रहे जिसपर मंडल संयोजक मुकेश भोई ने पुर्ण सहयोग करने की बात कही। संत उदयरामजी ने अपने उद्बोधन मे बताया की सच्चे मन से भगवान का नाम लेने पर उनकी प्राप्ती अवशय होती हे इसलिये प्रभु को हृदय से याद करे।इस दौरान पहलगाम में हुवे आंतकी हमले से मारे गए सनातनियों को दो मिनिट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर किर्ती उपाध्याय,चिराग त्रिवेदी,निलेश जोशी,हेमन्त ठाकुर, शशांक जोशी,प्रेम पाटीदार, लालशंकर जोशी ,जतिन त्रिवेदी, एवं मातृशक्ती से कांता ठाकोर, दिशा, योगिता,राखी पाठक, दक्षा, पुष्पा जोशी एवं सर्वसमाज से भक्तजन उपस्थित रहे ।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now