सूरौठ में निकाली पोषण जागरूकता रैली, गोद भराई कार्यक्रम आयोजित

Support us By Sharing

सूरौठ। तहसील मुख्यालय पर स्थित मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 7 पर महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से पोषण अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पोषण आहार की प्रदर्शनी लगाई गई तथा गोद भराई कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसकी पश्चात कस्बे में पोषण जागरूकता रैली भी निकाली गई। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक सुपरवाइजर सुमन लता जैन व ब्लॉक प्रोजेक्ट अधिकारी मधिर कुमार, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुनीता शर्मा सहित कई आंगनबाड़ी कर्मियों ने पोषण अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर हरि सब्जियों, अंकुरित दालें, फलों आदि पोषाहार से सुसज्जित स्टालें लगाई गई। पोषण रैली में पौष्टिक भोजन व आयरन, आंगनबाड़ी केंद्र की सेवाएं, आयरन व कैल्शियम की गोलियों का सेवन, फलों का सेवन करने हेतु आम जन को जागरूक किया गया। विभाग की महिला पर्यवेक्षक सुमन लता जैन व ब्लॉक प्रोजेक्ट अधिकारी मधिर कुमार ने गर्भवती महिलाओं की पोषण प्रतियोगिता कराई गई जिसमें तीनों महिलाओं को सम्मानित किया गया तथा एक पेड़ मां के नाम सभी कार्यकर्ताओं ने लगाया। इस मौके पर सेक्टर की सुनीता मीना, विजयलक्ष्मी शर्मा, बबीता गुनावत, सावित्री जाट, शीला मीना, पिंकी गुर्जर, सुमन कुमारी, मिथलेश गुप्ता, माया सिंघल, शशि, प्रीतम बाई ,नर्वदा, गंगा, रवीना, जयदेई, इंद्रा, प्रथा, ममता, रवीना, लीला आदि आंगनबाड़ी कर्मियों ने पोषण अभियान के संबंध में जानकारी दी।


Support us By Sharing