दिनांक-01 सितम्बर 2024 से शुरु होकर 30 सितम्बर 2024 तक चला समापन समारोह, सप्तम पोषण मेला, थीम सशक्त नारी, समृद्ध नारी, महिला बाल विकास विभाग
गंगापुर सिटी बजरिया अग्रवाल धर्मशाला सभागार मे आंगनबाडी शहरी व ग्रामीण कार्यकरताओं दारा पोषण मेले मे स्टाल लगाकर आगनबाडी केन्द्रो पर प्राप्त पोषाहार से निमित व्यजनों को तैयार कर प्रदशनी स्टाल लगाकर किया गया
जिसमें मुख्य रूप से बाल विकास अधिकारी देश राज जी cd.po, सवाई माधोपुर से आयुक्त सुश्री यशस्वी अग्रवाल, गंगापुर सिटी ग्रमीण व शहरी सुपरवाईजर श्रीमति कविता अग्रवाल, बबीता अग्रवाल, मधु दिवाकर, मीना जी व सलाहकार राकेश जी की उपस्थिति मे लगाया गया
मेले मे सभी कार्यकताओं द्वारा लाई गई सामग्रीयो को अधिकारियो द्वारा निरिक्षण किया गया एवं कई सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए
जिसमे बाल विकास द्वारा आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को अल्पाहार की व्यवस्था की गई आज इस माह कार्यकम का समापन भी कार्यकर्ताओ को उपहार स्वरूप भेटें देकर किया गया कार्यकर्ताओं ने भी cd.po. साहब एवं सुपरवाईजरो का आभार व्यक्त किया कार्यकर्ताओ ने कार्यकम मे बढ़चढकर हिस्सा लिया।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।