पोषण पखवाड़े का हुआ शुभारम्भ


सवाई माधोपुर, 8 अप्रैल। पोषण अभियान अन्तर्गत 8 से 22 अप्रैल तक सप्तम पोषण पखवाड़ा के अन्तर्गत मंगलवार को जीवन के पहले 1000 दिनों पर ध्यान केन्द्रीत करने हेतु थीम पर पोषण पखवाडा का शुभारम्भ मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव बुडानिया एवं उप निदेशक समेकित बाल विकास सेवाऐं प्रियंका शर्मा द्वारा जिला कलेक्टेªट सवाई माधोपुर में किया गया। पोषण पखवाडा का शुभारम्भ रंगोली प्रदर्शन एवं वॉक के माघ्यम से किया गया।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा पोषण की महत्ता एवं उचित आहार एवं व्यवहार के संबंध में जगारूकता का संदेश दिया गया। पोषण पखवाड़ा अन्तर्गत जिले के समस्त परियोजना पर समस्त पखवाड़ा थीमो पर विशेष प्रकाश डालते हुए प्रभात फेरी/वॉक तथा नारा लेखन गतिविधियो का आयोजन किया गया। इसके साथ ही जिले के समस्त आंगनबाडी केकन्द्रो पर विशेष सुपोषण दिवस का आयोजन करते हुऐ उचित आहार व व्यवहार के लिए माता-पिता व परिवार में जागरूकता के लिऐ उन्हे ममता कार्ड की नियमित उपयोगिता हेतु जागरूक किया गया तथा उचित आहार हेतु आसपास पैदा किये जाने वाले साग सब्जी पत्ते दार सब्जियां, घी, दही, छाछ, बाजरा, मक्का, जौ, अलग-अलग दाले, नियमित दवाईया बन्द पैकिट वाली चीजो का उपयोग नही करना, जन्म के उपरान्त जल्द से जल्द स्तन पान, छः माह के उपरान्त उपरी आहार तथा बच्चे के साथ अधिक से अधिक बाते करना आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई।
इस दौरान कार्यक्रम में परियोजना की आगंनबाड़ी कार्यकर्ता एवं समस्त महिला पर्यवेक्षक उपस्थित रही है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now